चीन ने ताइवान की रक्षा को लेकर जापान के उप प्रधानमंत्री के बयान पर दर्ज करायी आपत्ति

By भाषा | Updated: July 6, 2021 18:18 IST2021-07-06T18:18:39+5:302021-07-06T18:18:39+5:30

China objected to the statement of the Deputy Prime Minister of Japan regarding the defense of Taiwan | चीन ने ताइवान की रक्षा को लेकर जापान के उप प्रधानमंत्री के बयान पर दर्ज करायी आपत्ति

चीन ने ताइवान की रक्षा को लेकर जापान के उप प्रधानमंत्री के बयान पर दर्ज करायी आपत्ति

(के जे एम वर्मा)

बीजिंग, छह जुलाई चीन ने जापान के उप प्रधानमंत्री तारो असो की टिप्पणी के खिलाफ जापान के समक्ष विरोध दर्ज कराया है। असो ने कहा था कि अगर चीनी सेना हमला करती है तो जापान और अमेरिका को मिलकर ताइवान की रक्षा करनी चाहिए।

‘जापान टाइम्स’ अखबार ने मंगलवार को कहा कि असो ने संकेत दिया है कि जापान ताइवान पर चीनी आक्रमण को अपनी सुरक्षा के लिए खतरा के तौर पर देखेगा और इससे जापान को अमेरिका के साथ उसकी रक्षा करने का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा। बेलाग-लपेट बोलने के लिए मशहूर असो ने कहा, ‘‘अगर (ताइवान पर) कोई बड़ी घटना होती है तो यह कहा जा सकता है कि यह (जापान के लिए) खतरा होगा। ऐसी स्थिति में जापान और अमेरिका को ताइवान की रक्षा के लिए साथ आना होगा।’’

असो की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा कि इस तरह की टिप्पणी ‘‘बहुत गलत और खतरनाक’’ है और यह ‘एक चीन’ की नीति के भी खिलाफ है जिसके तहत बीजिंग ताइवान को चीन का हिस्सा मानता है।

लिजियान ने कहा, ‘‘चीन इसे खारिज करता है और जापान के समक्ष आपत्ति दर्ज करायी है।’’ उन्होंने परोक्ष रूप से द्वितीय विश्व युद्ध में चीन पर जापानी आक्रमण का हवाला देते हुए कहा, ‘‘जापान की सेना ने एक बार चीन के खिलाफ निंदनीय अपराध किया था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जापान के कुछ नेता अभी भी ताइवान को अपना बनाना चाहते हैं। इससे लगता है कि इतिहास से उन्होंने सबक नहीं लिया है।’’

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘चीन अब वह नहीं रहा, जो अतीत में था और हम किसी भी देश को ताइवान के मामले में हस्तक्षेप करने की अनुमति नहीं देंगे और किसी को भी चीनी लोगों के दृढ़ संकल्प, इच्छाशक्ति और राष्ट्रीय संप्रभुता की रक्षा करने की क्षमता को कम करके नहीं आंकना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: China objected to the statement of the Deputy Prime Minister of Japan regarding the defense of Taiwan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे