शिनजियांग प्रान्त में चीन कर रहा है मुस्लिमों का दमन, अमेरिका के दावे में कितना दम है?

By विकास कुमार | Published: July 19, 2019 04:55 PM2019-07-19T16:55:19+5:302019-07-19T16:55:19+5:30

चीन शिनजियांग प्रान्त के मुस्लिमों को कम्युनिस्ट पार्टी के प्रति वफादारी की कसमें खिला रहा है. पश्चिमी देशों के मुताबिक, वीगर मुस्लिमों को कंसंट्रेशन कैंपों में रखकर उत्पीड़न किया जा रहा है. वहीं, चीन कहता है कि ये पुनर्शिक्षा केंद्र हैं जहां लोगों को फिर से शिक्षित किया जाता है.

China is suppressing muslims in xinjiang province, americi mea mike pompeo says | शिनजियांग प्रान्त में चीन कर रहा है मुस्लिमों का दमन, अमेरिका के दावे में कितना दम है?

शिनजियांग प्रान्त में चीन कर रहा है मुस्लिमों का दमन, अमेरिका के दावे में कितना दम है?

Highlightsवीगर मुस्लिमों की जनसंख्या शिनजियांग प्रान्त की कूल आबादी का 45 प्रतिशत है. लगाववादी वीगर कई बार क्षेत्र में स्थानीय लोगों पर हमला कर चुके हैं.

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा है कि चीन ने अपने देश के शिनजियांग प्रान्त में 10 लाख से ज्यादा मुस्लिमों को शिविरों में डाल रखा है और यह 21 वीं सदी के ऊपर धब्बा है. ऐसा नहीं है कि यह आरोप चीन पर पहली बार लग रहा है, हाल ही में बीबीसी की एक रिपोर्ट में शिनजियांग प्रान्त की हालात पर चौंकाने वाले खुलासा हुआ था.  जहां 10 लाख से ज्यादा मुस्लिमों को कैंप में डाल कर प्रताड़ना देने की बात सामने आई है. 

कई मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि चीन शिनजियांग प्रान्त के मुस्लिमों को कम्युनिस्ट पार्टी के प्रति वफादारी की कसमें खिला रहा है. पश्चिमी देशों के मुताबिक, वीगर मुस्लिमों को  कंसंट्रेशन कैंपों में रखकर उत्पीड़न किया जा रहा है. वहीं, चीन कहता है कि ये पुनर्शिक्षा केंद्र हैं जहां लोगों को फिर से शिक्षित किया जाता है. चीनी सरकार वीगर समुदाय पर कड़ी निगरानी रखता है और इनके धार्मिक हितों को कुचलने की ख़बरें आये दिन देश-विदेश में सुर्खियां बनती हैं. तुर्की भी मुस्लिमों के उत्पीड़न के लिए चीन को चेतावनी दे चुका है. 

नमाज बैन और बुर्का पहनने की आजादी नहीं 

शिनजियांग प्रान्त में रहने वाले मुसलमानों को चीन की सरकार ने नमाज पढ़ने पर भी बैन लगा रखा है. यहां की महिलाओं को बुर्का भी नहीं पहनने दिया जाता है. और बीते साल ही यह खबर आई थी कि रमजान के पवित्र महीने में कम्युनिस्ट सरकार द्वारा रोजा रखने पर भी पाबन्दी लगा दी गई थी. पुरुषों को लम्बी दाढ़ी रखने पर हिरासत में ले लिया जाता है. संयुक्त राष्ट्र ने भी कई बार वीगर मुसलमानों के मानवाधिकारों को लेकर चिंता जताई है. लेकिन चीन इसे अपने देश का आंतरिक मामला बताकर खारिज करता रहा है. 

कौन हैं वीगर 

वीगर मुस्लिमों की जनसंख्या शिनजियांग प्रान्त की कूल आबादी का 45 प्रतिशत है. ये तुर्की की भाषा बोलते हैं. चीन के इस प्रान्त में कई वीगर अलगाववाद को बढ़ावा देते हैं और चीन की सरकार से अलग देश की मांग करते हैं. अलगाववादी वीगर कई बार क्षेत्र में स्थानीय लोगों पर हमला कर चुके हैं. 2011 में एक ट्रक ड्राईवर को बंधक बनाने के बाद पैदल यात्रियों को कुचल दिया गया था जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी. 

Web Title: China is suppressing muslims in xinjiang province, americi mea mike pompeo says

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे