चीन: होटल में लगी आग 19 मरे, 23 घायल, राहत और बचाव कार्य जारी

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: August 25, 2018 02:21 PM2018-08-25T14:21:57+5:302018-08-25T14:42:30+5:30

अभी तक ये साफ नहीं है कि मृतकों और घायलों में इंटरनेशनल मैराथन में शामिल होने आये प्रतिभागी शामिल हैं या नहीं।

China: Fire at 19 dead, 23 wounded, relief and rescue operations continue | चीन: होटल में लगी आग 19 मरे, 23 घायल, राहत और बचाव कार्य जारी

चीन: होटल में लगी आग 19 मरे, 23 घायल, राहत और बचाव कार्य जारी

बीजिंग, 25 अगस्त: शनिवार तड़के चीन के एक होटल में आग लग जाने से कम से कम 19 लोगों की मौत हो गयी है और 23 घायल हो गये हैं।

चीनी टीवी चैनल ग्लोबल टाइम्स के अनुसार उत्तर-पूर्वी चीन के एक होटल में ये आग लगी थी। अभी तक आग लगने की वजह नहीं पता चली है।

ग्लोबल टाइम्स के अनुसार आग लगने से एक दिन पहले तक शहर में इंटरनेशनल मैराथन के आयोजन को देखने के लिए लाखों लोग इकट्ठा थे।

रिपोर्ट के अनुसार इलोंग हॉट स्प्रिंग लेजर होटल चीन के हीरलॉन्गजियांग प्रांत की राजधानी हार्बिन में स्थित है।

चीनी सोशल मीडिया वाइबो पर सरकार द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार होटल में लगी लगी आग करीब तीन घण्टे बाद ही बुझायी जा सकी।

अभी तक ये साफ नहीं है कि मृतकों और घायलों में इंटरनेशनल मैराथन में शामिल होने आये प्रतिभागी शामिल हैं या नहीं।

इस होटल की छठी मंजिल से लटक रही एक बच्ची को दमकल कर्मियों द्वारा बचाए जाने का वीडियो ग्लोबल टाइम्स ने शेयर किया है।



 

हार्बिन इंटरनेशनल मैराथन

हार्बिन इंटरनेशनल मैराथन में करीब 30 हजार प्रतिभागी हिस्सा लेने आये थे। प्रतिभागियों के अलावा करीब इतने ही दर्शक यहाँ पहुँचे थे।

ग्लोबल टाइम्स की खबर के अनुसार, शहर के सोंगबेई जिले में बेइलोंग हॉट स्प्रिंग लेजर होटल में तड़के 4:36 बजे आग लगी और सुबह 7:50 बजे उस पर काबू पाया गया।

खबर में बताया गया है कि तलाश के दौरान दमकलकर्मियों ने दो बार इलाके को साफ किया और घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया। 

आपात प्रबंधन मंत्रालय ने बचाव और जांच में हरसंभव प्रयासों का अनुरोध किया और एक कार्य दल को घटनास्थल पर भेजा।

खबर में बताया गया है कि राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

Web Title: China: Fire at 19 dead, 23 wounded, relief and rescue operations continue

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Chinaचीन