चीन में बैंक कंगाल! लोगों को पैसे निकालने से रोकने के लिए खड़े कर दिए गए टैंक, जानिए क्या है पूरा मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 21, 2022 03:11 PM2022-07-21T15:11:07+5:302022-07-21T15:27:25+5:30

चीन के हेनान प्रांत में बैंकों से अपने पैसे निकालने को लेकर लोगों और पुलिस के बीच कई हफ्तों से झड़प चल रही है। इस बीच अब लोगों को डराने के लिए सड़कों पर टैंक तैनात कर दिए गए हैं।

China deploys tanks in Henan province to prevent people from withdrawing money from banks | चीन में बैंक कंगाल! लोगों को पैसे निकालने से रोकने के लिए खड़े कर दिए गए टैंक, जानिए क्या है पूरा मामला

चीन में सड़क पर तैनात टैंक (फोटो-सोशल मीडिया)

Highlightsचीन के हेनान प्रांत में बैंकों से बचत पैसे निकालने को लेकर हिंसक प्रदर्शन और झड़प की खबरें।लोगों का कहना है कि इस साल अप्रैल से बैंकों से अपनी बचत राशि को निकालने से उन्हें रोका जा रहा है।इस बीच चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के टैंकों को प्रदर्शनकारियों को डराने के लिए सड़कों पर तैनात किया गया है।

झेंगझाउ: चीन की साल 1989 के तियानमेन स्क्वायर नरसंहार की घटना अब भी दुनिया वालों के जेहन में ताजा है। कुछ ऐसा ही नजारा एक बार फिर चीन की सड़कों पर नजर आने लगा है। दरअसल, बैंकों में द्वारा जमा अपनी बचत को निकालने से लोगों को रोकने के लिए बख्तरबंद टैंकों को चीन की सड़कों पर उतार दिया गया है।

चीन के हेनान प्रांत में पिछले कई हफ्तों से पुलिस और लोगों के बीच झड़पें हो रही हैं। बताया जा रहा है कि ये बैंकों में पैसे जमा करने वाले लोग हैं जिन्हें इस साल अप्रैल से बैंकों से अपनी बचत राशि को निकालने से रोका जा रहा है।

इसी संदर्भ में कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं जिसमें चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के टैंकों को प्रदर्शनकारियों को डराने के लिए सड़कों पर तैनात देखा जा सकता है। बैंक जमाकर्ताओं द्वारा अपने पैसे को निकालने को लेकर प्रांत में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

क्या है पूरा मामला, बैंक ने पैसे निकालने से क्यों रोका?

रिपोर्ट्स के अनुसार बैंकों की सुरक्षा और स्थानीय लोगों को बैंकों तक पहुंचने से रोकने के लिए ये टैंक सड़कों पर उतारे गए। दरअसल यह मामला बैंक ऑफ चाइना की हेनान शाखा से जुड़ा है। हेनान शाखा ने हाल में ऐलान किया कि जमाकर्ताओं द्वारा उनकी शाखा में रखा गया पैसा 'निवेश' है और इसे अब वापस नहीं लिया जा सकता है।

हेनान की राजधानी झेंगझाउ में एक विरोध प्रदर्शन के बाद हिंसा भी हुई। अधिकारियों का कहना है कि वे उन जमाकर्ताओं को टुकड़ों में पैसा जारी करना शुरू कर देंगे जिनके फंड कई ग्रामीण बैंकों द्वारा फ्रीज किए गए है। इसके तहत 15 जुलाई को पहली राशि दी जानी थी। हालांकि केवल कुछ मुट्ठी भर जमाकर्ताओं को ही अपने पैसे प्राप्त हुए। ऐसे में ये आशंका भी फैल गई है कि क्या बैंकों के पास कुछ भी पैसे बचे हैं।

बहरहाल, हो रहे प्रदर्शनों के बीच टैकों का उतारा जाना एक बार फिर तियानमेन स्क्वायर नरसंहार की याद दिलाता है। वह घटना 4 जून, 1989 की थी। इस दिन चीनी नेताओं ने टैंकों और भारी हथियारों से लैस सैनिकों को बीजिंग के तियानमेन स्क्वायर को खाली करने के लिए भेजा था, जहां छात्र प्रदर्शनकारी लोकतंत्र और अधिक स्वतंत्रता की मांग के लिए हफ्तों तक जमा हुए थे। इस दमनकारी कार्रवाई में सैकड़ों लोग मारे गए थे जिसकी दुनियाभर में आज भी निंदा की जाती है।

Web Title: China deploys tanks in Henan province to prevent people from withdrawing money from banks

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Chinaचीन