चीन ने हांगकांग में प्रेस स्वतंत्रता सर्वेक्षण की आलोचना की
By भाषा | Updated: November 5, 2021 17:01 IST2021-11-05T17:01:29+5:302021-11-05T17:01:29+5:30

चीन ने हांगकांग में प्रेस स्वतंत्रता सर्वेक्षण की आलोचना की
हांगकांग, पांच नवंबर (एपी) चीन ने ‘हांगकांग फॉरेन कॉरेस्पोंडेंट्स क्लब’ (एफसीसी) के एक प्रेस स्वतंत्रता सर्वेक्षण की शुक्रवार को आलोचना की, जिसमें यह बात सामने आयी है कि उसके लगभग आधे सदस्य शहर छोड़ने पर विचार कर रहे हैं।
सर्वेक्षण में कहा गया है कि इसके सदस्य, 2019 में बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद बीजिंग द्वारा लागू किये गए व्यापक राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत प्रेस की स्वतंत्रता में कमी के बारे में चिंतित हैं।
सर्वेक्षण में शामिल 99 पत्रकारों में से 84 प्रतिशत ने कहा कि पिछले जून में कानून पेश किए जाने के बाद से काम करने का माहौल ‘‘बदतर हो गया’’ है। कानून शहर के मामलों में हस्तक्षेप करने के लिए विदेशी मिलीभगत, तोड़फोड़, अलगाव, आतंकवाद को गैरकानूनी बनाता है और तब से अर्ध-स्वायत्त चीनी शहर में 120 से अधिक लोगों को गिरफ्तार करने के लिए इसका इस्तेमाल किया गया है।
एफसीसी अध्यक्ष कीथ रिचबर्ग ने कहा, ‘‘ये परिणाम स्पष्ट रूप से दिखाते हैं कि बुनियादी कानून के तहत प्रेस की स्वतंत्रता का आश्वासन पर्याप्त नहीं है। पत्रकारों के बीच विश्वास बहाल करने के लिए और यह सुनिश्चित करने के लिए और कदम उठाए जाने की आवश्यकता है कि हांगकांग अंतरराष्ट्रीय मीडिया के लिए एक स्वागत योग्य स्थान के रूप में अपनी दशकों पुरानी प्रतिष्ठा को बनाए रखे।’’
हांगकांग में चीन के विदेश मंत्रालय के आयुक्त कार्यालय ने एफसीसी को अफवाह फैलाना बंद करने की चेतावनी दी और संगठन पर शहर के मामलों में हस्तक्षेप करने वालों के साथ मिले होने का आरोप लगाया।
बयान में कहा गया है, ‘‘दुनिया में कोई भी पूर्ण प्रेस स्वतंत्रता कानून से ऊपर नहीं है। देशों के लिए उनके यहां काम कर रहे समाचार मीडिया की कानून के अनुसार निगरानी करना एक आम अंतरराष्ट्रीय प्रथा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।