चीन में भीड़ में घुसी तेज रफ्तार कार, 6 की मौत, पुलिस ने ड्राइवर को गोली मारी

By विनीत कुमार | Published: March 22, 2019 09:08 AM2019-03-22T09:08:58+5:302019-03-22T09:08:58+5:30

रिपोर्ट्स के अनुसार ड्राइवर जानबूझकर कार लेकर भीड़ में घुसा था। हालांकि, उसने ऐसा क्यों किया इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है।

china Car plows into crowd six killed police shoot driver | चीन में भीड़ में घुसी तेज रफ्तार कार, 6 की मौत, पुलिस ने ड्राइवर को गोली मारी

चीन में भीड़ में घुसी तेज रफ्तार कार, 6 की मौत, पुलिस ने ड्राइवर को गोली मारी

मध्य चीन में एक कार के भीड़ में घुसकर लोगों को टक्कर मारने से छह लोगों की मौत हो गई और सात अन्य लोग घायल हो गए। कार के चालक की पुलिस की गोली लगने से मौत हो गई। चीन की सरकारी टीवी चैनल सीसीटीवी ने बताया कि हुबेई प्रांत के जाओयांग शहर में तड़के हुई इस घटना में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रिपोर्ट्स के अनुसार ड्राइवर जानबूझकर कार लेकर भीड़ में घुसा था। हालांकि, उसने ऐसा क्यों किया इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है। हाल के वर्षों में चीन में ऐसी की कई घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं।

पिछले साल सितंबर में भी कम से कम 11 लोग ऐसे ही एक हादसे में मारे गये थे। उस घटना में एक ड्राइवर तेजी से कार चलाते हुए दक्षिणी चीन के भीड़ वाले चौराहे में घुस गया था। यह घटना हुनान प्रांत के हेंगडोंग शहर में हुई थी। साथ ही उस ड्राइवर ने लोगों पर चाकू से भी हमले किये थे। पुलिस ने तब उस ड्राइवर को पकड़ा था और साथ ही बताया था कि वह पहले भी कई जुर्म कर चुका है।

इसके बाद नवंबर में भी एक ऐसी ही घटना सामने आई थी। उस घटना में लियाओनिंग प्रांत में एक कार तब बेकाबू हो गई जब बच्चे सड़क पार कर रहे थे। इस घटना में 19 लोग घायल हुए थे जबकि 5 की मौत हो गई थी।

Web Title: china Car plows into crowd six killed police shoot driver

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Chinaचीन