'धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर चीन का रवैया नहीं है ठीक', जताई गई चिंता

By भाषा | Published: July 20, 2018 11:05 AM2018-07-20T11:05:45+5:302018-07-20T11:07:31+5:30

पोम्पिओ ने कहा कि रोहिंग्या शरणार्थी संकट के मद्देनजर ट्रंप प्रशासन म्यामां के खिलाफ कई कदम उठाने पर विचार कर रहा है। उन्होंने वीओए न्यूज को बताया, ‘‘विदेश मंत्रालय ने यह स्पष्ट कर दिया है कि इस मुद्दे (धार्मिक स्वतंत्रता) के संबंध में, हमारा मानना है कि उसका (चीन का) रवैया ठीक नहीं है।

China attitude towards religious freedom is not right says america foreign minister | 'धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर चीन का रवैया नहीं है ठीक', जताई गई चिंता

'धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर चीन का रवैया नहीं है ठीक', जताई गई चिंता

वॉशिंगटन, 20 जुलाई: अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने शुक्रवार को कहा कि इंसान की धार्मिक स्वतंत्रता के बुनियादी अधिकार को लेकर चीन का रवैया ठीक नहीं है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय अगले हफ्ते धार्मिक स्वतंत्रता पर तीन दिन के सम्मेलन का आयोजन करेगा जिसमें दुनियाभर के नागरिक समाज के सदस्य, अधिकारों के लिए लड़ने वाले लोग, धार्मिक नेता, अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि और सरकारी अधिकारी जुटेंगे। 

पोम्पिओ ने कहा कि रोहिंग्या शरणार्थी संकट के मद्देनजर ट्रंप प्रशासन म्यामां के खिलाफ कई कदम उठाने पर विचार कर रहा है। उन्होंने वीओए न्यूज को बताया, ‘‘विदेश मंत्रालय ने यह स्पष्ट कर दिया है कि इस मुद्दे (धार्मिक स्वतंत्रता) के संबंध में, हमारा मानना है कि उसका (चीन का) रवैया ठीक नहीं है। इस संबंध में वह देश चिंता को बढ़ा रहा है।’’ 

उनसे चीन में उईगर मुस्लिमों और तिब्बती बौद्धों के दमन के बारे में सवाल पूछा गया था। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि दुनिया में कई स्थानों पर धार्मिक स्वतंत्रता जोखिम में है लेकिन फिर भी चीन समेत अमेरिका के कई देशों के साथ आर्थिक, सैन्य और राजनीतिक मुद्दों को लेकर जटिल और व्यापक संबंध हैं।’’ 

पोम्पियो नेक कहा कि अमेरिका जिस भी देश के साथ बातचीत करता है तो उसके केंद्र में धार्मिक स्वतंत्रता के बुनियादी मानवाधिकार होते हैं। सूत्रों ने बताया कि सम्मेलन के दौरान भारत में धार्मिक स्वतंत्रता का मुद्दा और हिंसा की हाल में घटी कुछ घटनाएं भी उठ सकती हैं। 

Web Title: China attitude towards religious freedom is not right says america foreign minister

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे