चीन के एक स्कूल में खूनी खेल, सुरक्षा गार्ड ने 40 बच्चों और टीचरों पर किया चाकू से हमला

By भाषा | Published: June 4, 2020 02:10 PM2020-06-04T14:10:06+5:302020-06-04T14:10:06+5:30

चीन सहित पश्चिम देशों में पिछले कुछ सालों में चाकूबाजी की घटनाएं में बढ़ोत्तरी हुई है. पिछले साल नवंबर में हांगकांग में बीजिंग समर्थक एक नेता पर चाकू से हमला किया गया था.

China 40 children and staff injured in knife attack on primary school | चीन के एक स्कूल में खूनी खेल, सुरक्षा गार्ड ने 40 बच्चों और टीचरों पर किया चाकू से हमला

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Highlightsइस घटना में स्कूल के प्रिसिंपल, एक सुरक्षा कर्मी और एक छात्र गंभीर रूप से घायल हुआ हैघायलों को तुरंत सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.चीन में पिछले कुछ वर्षों से असंतुष्टों की ओर से चाकू से किये जाने वाले हमले की घटनाएं बढ़ गई हैं।

बीजिंग: चीन के प्राथमिक विद्यालय में एक सुरक्षा गार्ड ने करीब 40 छात्रों और शिक्षकों पर चाकू से हमला कर दिया। सरकारी मीडिया में इसकी जानकारी दी गयी है । सरकारी समाचार पत्र ‘चाइना डेली’ ने एक खबर में बताया कि यह घटना गुआंगशी प्रांत के एक स्कूल में हुई। सरकारी टेलीविजन ‘सीजीटीएन’ ने अपनी एक खबर में बताया कि तीन घायलों की हालत गंभीर है।

हमलावर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना गुरुवार (4 जून) सुबह साढ़े आठ बजे गुआंग्शी ज़ुआंग स्वायत्त क्षेत्र में वुझू शहर के वांगफू टाउन सेंट्रल प्राइमरी स्कूल में हुई। हांगकांग के ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ ने अपनी एक खबर में बताया कि वांगफू टाउन सरकार की ओर से घटना पर जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कथित हमलावर स्कूल का 50 वर्षीय सुरक्षा कर्मी ली शिओमीन है।

विज्ञप्ति के अनुसार घटना में करीब 40 लोग घायल हुए हैं,जिनमें से स्कूल के प्रधानाचार्य, अन्य एक सुरक्षा कर्मी और एक छात्र गंभीर रूप से घायल है। उसने बताया कि करीब 40 एम्बुलेंस को मौके पर भेजा गया और घायलों को वुझू के सरकारी अस्पताल और शहर के अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों में भर्ती कराया गया है।

चीन में पिछले कुछ वर्षों से असंतुष्टों की ओर से चाकू से किये जाने वाले हमले की घटनाएं बढ़ गई हैं। ये असंतुष्ट हमलावर अपना गुस्सा निकालने के लिए सार्वजनिक परिवहन के अलावा मुख्य रूप से किंडरगार्टन और प्राथमिक स्कूलों को निशाना बनाते हैं।

पिछले साल सितंबर महीने में मध्य चीन स्थित एक प्राथमिक विद्यालय में एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर आठ बच्चों की हत्या कर दी और वहीं दो अन्य को घायल कर दिया। आरोपी की अपराधिक पृष्ठभूमि था और अपनी प्रेमिका की आंख फोड़ने के प्रयास में आठ साल जेल में रहा है। वह जमानत पर बाहर था। 

Web Title: China 40 children and staff injured in knife attack on primary school

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे