प्रतिष्ठित भारतीय रेस्तरां पर अदालत में आरोप तय किए जाएंगे

By भाषा | Updated: February 10, 2021 18:01 IST2021-02-10T18:01:50+5:302021-02-10T18:01:50+5:30

Charges will be framed in court on reputed Indian restaurants | प्रतिष्ठित भारतीय रेस्तरां पर अदालत में आरोप तय किए जाएंगे

प्रतिष्ठित भारतीय रेस्तरां पर अदालत में आरोप तय किए जाएंगे

:गुरदीप सिंह:

सिंगापुर, 10 फरवरी सिंगापुर में भारतीय रेस्तरां ' बनाना लीफ अपोलो ' पर अदालत में अगले हफ्ते कोविड-19 सुरक्षा के कई नियमों को तोड़ने के लिए आरोप तय किए जाएंगे।

अधिकारियों ने बीते एक हफ्ते में भोज एवं पेय परिसरों, मॉल और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर निरीक्षण को बढ़ा दिया है ताकि इस हफ्ते शुरू हो रहे चीन के नव वर्ष के दौरान कोविड-19 से बचाव के नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जा सके।

' द स्ट्रेट्स टाइम्स ' ने खबर दी है कि रेस्तरां श्रृंखला पर 17 फरवरी को अदालत में आरोप तय किए जाएंगे। यह आरोप अपने परिसर में इजाजत से अधिक लोगों को इकट्ठा होने देने, एक मीटर की दूरी का नियम लागू ना कर पाने और ग्राहकों को भाषण देने तथा वीडियो रिकॉर्ड करने देने समेत अन्य से संबंधित हैं।

सिंगापुर पर्यटन बोर्ड (एसटीबी) ने 20 जनवरी को ' बनाना लीफ अपोलो ' के खिलाफ कोविड-19 (अस्थायी उपाय) (नियंत्रण आदेश) नियम 2020 के तहत कई नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में मजिस्ट्रट को शिकायत की थी।

यह रेस्तरां केले के पत्ते पर खाना परोसता है। इस परंपरा का अनुसरण कुछ दक्षिणी राज्यों में होता है।

मंत्रालय ने कहा कि नियमों को तोड़ने के आरोप में इस हफ्ते 102 लोगों एवं 12 एफ एंड बी को दंडित किया गया है।

इस बीच सिंगापुर में बुधवार को कोरोना वायरस के 15 मामले रिपोर्ट हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमित पाए गए 14 लोग बाहर से आए थे और सिंगापुर आने पर उन्हें घर में पृथक-वास में रहने का नोटिस दिया गया था।

सिंगापुर में कुल मामले 59,747 पहुंच गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Charges will be framed in court on reputed Indian restaurants

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे