मध्य एशियाई देशों ने अफगानिस्तान में बढ़ती अस्थिरता पर चिंता प्रकट की

By भाषा | Updated: August 6, 2021 20:51 IST2021-08-06T20:51:47+5:302021-08-06T20:51:47+5:30

Central Asian countries express concern over growing instability in Afghanistan | मध्य एशियाई देशों ने अफगानिस्तान में बढ़ती अस्थिरता पर चिंता प्रकट की

मध्य एशियाई देशों ने अफगानिस्तान में बढ़ती अस्थिरता पर चिंता प्रकट की

तुर्कमेनबाशी(तुर्कमेनिस्तान), छह अगस्त (एपी) पूर्व सोवियत संघ (यूएसएसआर) के पांच देशों के नेताओं ने अफगानिस्तान में बढ़ती अस्थिरता पर शुक्रवार को चिंता प्रकट की और संभावित सुरक्षा खतरों से निपटने को लेकर अपने समन्वय के तरीकों पर चर्चा की।

कजाखस्तान, किर्गिजिस्तान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान के नेताओं ने क्षेत्रीय चुनौतियों के बारे में वार्ता करने के लिए कैस्पयिन सागर में स्थित तुर्कमेनबाशी में बैठक की।

पांचों देशों के नेताओं ने वार्ता के बाद कहा, ‘‘अफगानिस्तान में स्थिति का एक फौरी हल करना मध्य एशिया में सुरक्षा को बनाए रखे और उसे मजबूत करने तथा क्षेत्र में स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण है। ’’

तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति गुरबांगुली बेरदीमुहामेदोव ने कहा कि वार्ता क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देगी।

गौरतलब है कि अफगानिस्तान से अमेरिकी और नाटो सैनिकों को हाल में हटाये जाने से अफगान सरकार के सैनिकों और तालिबान के बीच लड़ाई तेज हो गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Central Asian countries express concern over growing instability in Afghanistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे