अमेरिका में जनगणनाः सिखों की पहली बार होगी अलग गणना, संगठन ने कहा-मील का पत्थर

By भाषा | Published: January 15, 2020 06:08 PM2020-01-15T18:08:33+5:302020-01-15T18:08:33+5:30

‘सिख सोसायटी आफ सान डिएगो’ बलजीत सिंह ने कहा कि सिख समुदाय के प्रयास फलीभूत हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इससे राष्ट्रीय तौर पर न केवल सिख समुदाय बल्कि अमेरिका में अन्य जातीय समुदायों के लिए आगे का मार्ग प्रशस्त हुआ है।’’

Census in America: Sikhs will be counted for the first time, the organization said - milestone | अमेरिका में जनगणनाः सिखों की पहली बार होगी अलग गणना, संगठन ने कहा-मील का पत्थर

आखिरी बैठक सान डिएगो में छह जनवरी को हुई थी।

Highlightsअल्पसंख्यक समुदाय की गणना अमेरिका में प्रत्येक 10 वर्ष पर होने वाली गणना में की जाएगी।‘यूनाइटेड सिख्स’ के एक प्रतिनिधिमंडल ने हाल के समय में ‘यूएस सेंसस’ के साथ कई बैठकें की हैं।

अमेरिका में पहली बार सिखों की गणना 2020 जनगणना में अलग जातीय समूह के तौर पर की जाएगी। यह जानकारी अल्पसंख्यक समुदाय के एक संगठन ने दी और इसे एक मील का पत्थर करार दिया।

सिख सोसायटी आफ सान डिएगो’ बलजीत सिंह ने कहा कि सिख समुदाय के प्रयास फलीभूत हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इससे राष्ट्रीय तौर पर न केवल सिख समुदाय बल्कि अमेरिका में अन्य जातीय समुदायों के लिए आगे का मार्ग प्रशस्त हुआ है।’’

‘यूनाइटेड सिख्स’ ने इसे एक मील का पत्थर बताते हुए कहा कि ऐसा पहली बार होगा जब अल्पसंख्यक समुदाय की गणना अमेरिका में प्रत्येक 10 वर्ष पर होने वाली गणना में की जाएगी और उसे अंकित किया जाएगा। ‘यूनाइटेड सिख्स’ के एक प्रतिनिधिमंडल ने हाल के समय में ‘यूएस सेंसस’ के साथ कई बैठकें की हैं और आखिरी बैठक सान डिएगो में छह जनवरी को हुई थी।

‘यूएस सेंसस’ के उप निदेशक रोन जार्मिन ने कहा, ‘‘यह स्पष्ट है कि अमेरिका में सिखों की वास्तविक संख्या सुनिश्चित करने के लिए एक अलग गणना जरूरी है।’’ यूनाइटेड सिख्स के अनुसार अनुमान के अनुसार अमेरिका में रहने वाले सिखों की संख्या 10 लाख है। 

Web Title: Census in America: Sikhs will be counted for the first time, the organization said - milestone

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे