अमेरिका में सिख छात्र को धमकाने का मामला, मुकदमा दाखिल, जानें क्या है पूरा मामला

By भाषा | Published: May 23, 2020 03:08 PM2020-05-23T15:08:47+5:302020-05-23T15:08:47+5:30

शिकायत में आरोप है कि छात्र 2018 से पूर्वाग्रह आधारित धमकाने के तौर-तरीकों से पीड़ित रहा है।

Case of bullying of Sikh student in America, case filed | अमेरिका में सिख छात्र को धमकाने का मामला, मुकदमा दाखिल, जानें क्या है पूरा मामला

अमेरिका में सिख छात्र को धमकाने का मामला, मुकदमा दाखिल, जानें क्या है पूरा मामला

Highlightsनाबालिग होने की वजह से उसका नाम जाहिर नहीं किया गया है।मामले में ग्लूसेस्टर काउंटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में पंजीकृत सिख छात्र का उल्लेख है।

न्यूयार्क: अमेरिका के न्यूजर्सी प्रांत में एक सिख स्कूली छात्र ने शिक्षा बोर्ड के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है और आरोप लगाया है कि उसके धर्म के कारण उसे पूर्वाग्रह के आधार पर धमकाया गया और उसे लंबे समय तक उत्पीड़न की वजह से स्कूल छोड़ना पड़ा।

समुदाय के संगठन ‘सिख कोअलीशन’ ने कहा कि वह विधि कार्यालय के सह-वकील ब्रायन एम किगे के साथ मिलकर न्यूजर्सी के सीवेल में ग्लूसेस्टर काउंटी स्पेशल सर्विसेस स्कूल डिस्ट्रिक्ट बोर्ड ऑफ एजुकेशन के खिलाफ शिकायत दाखिल कर रहे हैं। मामले में ग्लूसेस्टर काउंटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में पंजीकृत सिख छात्र का उल्लेख है।

नाबालिग होने की वजह से उसका नाम जाहिर नहीं किया गया है। शिकायत में आरोप है कि छात्र 2018 से पूर्वाग्रह आधारित धमकाने के तौर-तरीकों से पीड़ित रहा है। बच्चे की मां ने कहा, ‘‘मेरे बेटे ने जो पीड़ा सही है, ऐसा किसी बच्चे के साथ नहीं होना चाहिए।

ना तो साथी छात्र धमकाएं और परेशान करें और वयस्क लोग तो भेदभाव और निंदा बिल्कुल ही नहीं करें जिनसे बच्चों के संरक्षण की अपेक्षा की जाती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि अदालत इसे स्पष्ट रूप से डराने-धमकाने का मामला मानेगी और निर्णायक कार्रवाई करेगी जिससे मेरे बच्चे को न्याय भी मिले और इस जिले में सभी छात्रों के लिए पढ़ाई का सुरक्षित माहौल भी बने।’’ 

Web Title: Case of bullying of Sikh student in America, case filed

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे