सीरिया के पूर्वी हिस्से मे कार बम हमला, 11 सैन्यबल समेत 18 लोगों की मौत

By भाषा | Published: July 7, 2018 03:46 AM2018-07-07T03:46:13+5:302018-07-07T03:46:13+5:30

कार बम हमले में अमेरिका की अगुवाई वाले सैन्यबल के 11 सदस्यों समेत कम से कम 18 लोग मारे गये। इस सैन्यबल ने इस्लामिक स्टेट से जंग लड़ी है।

car bomb blast in Syria, results in death of 18 including 11 security personnel | सीरिया के पूर्वी हिस्से मे कार बम हमला, 11 सैन्यबल समेत 18 लोगों की मौत

सीरिया के पूर्वी हिस्से मे कार बम हमला, 11 सैन्यबल समेत 18 लोगों की मौत

नई दिल्ली, 7 जुलाई: सीरिया के पूर्वी हिस्से में शुक्रवार (6 जुलाई) को एक कार बम हमले में अमेरिका की अगुवाई वाले सैन्यबल के 11 सदस्यों समेत कम से कम 18 लोग मारे गये। इस सैन्यबल ने इस्लामिक स्टेट से जंग लड़ी है। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के प्रमुख रामी अब्दुल रहमान ने कहा, ‘‘ पूर्वी डीर एज्जोर के अल बसायरा शहर में सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज के अड्डे के सामने एक कार बम धमाका हुआ। ’’ 

युद्ध पर नजर रखने वाले इस संगठन ने कहा कि विस्फोट में कमांडर और दस कर्मी तथा सात असैन्य लोग मारे गये। असैन्य लोगों में तीन बच्चे भी हैं।

गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में सीरिया के पूर्वी प्रांत देर अजोर में इस्लामिक स्टेट की ओर से कार बम हमला हुआ था। जिसमें 75 लोग मारे गए थे और कम से कम 140 लोग घायल हुए थे। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें

Web Title: car bomb blast in Syria, results in death of 18 including 11 security personnel

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे