कान फिल्म महोत्सव जुलाई 2021 तक के लिए स्थगित किया गया

By भाषा | Published: January 28, 2021 02:08 PM2021-01-28T14:08:40+5:302021-01-28T14:08:40+5:30

Cannes Film Festival postponed until July 2021 | कान फिल्म महोत्सव जुलाई 2021 तक के लिए स्थगित किया गया

कान फिल्म महोत्सव जुलाई 2021 तक के लिए स्थगित किया गया

कान (फ्रांस), 28 जनवरी कान फिल्म महोत्सव 2021 को स्थगित कर दिया गया है और अब यह जुलाई में आयोजित होगा।

महोत्सव के आयोजकों ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण महोत्सव को दो महीने के लिए टाल दिया गया है।

कान की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया, “जैसा कि घोषणा की गई थी, वैश्विक स्वास्थ्य स्थिति में बदलाव को देखते हुए कान महोत्सव की तारीख तय करने का अधिकार आयोजकों के पास है।”

वक्तव्य में कहा गया, “पहले इसका आयोजन 11 मई से 22 मई, 2021 तक किया जाना था लेकिन अब यह छह जुलाई से 17 जुलाई 2021 के बीच आयोजित होगा।”

महामारी के कारण गत वर्ष महोत्सव का आयोजन रद्द कर दिया गया था और अक्टूबर में सादगी भरा एक कार्यक्रम किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cannes Film Festival postponed until July 2021

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे