कनाडा ने किया चीन में अपने नए राजनयिक के नाम का ऐलान

By भाषा | Published: September 5, 2019 12:59 PM2019-09-05T12:59:18+5:302019-09-05T12:59:18+5:30

करीब 12 साल तक एशिया में काम कर चुके बार्टन की नियुक्ति के बारे में कनाडा की विदेश मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने कहा कि यह नियुक्ति चीन के लिए एक संदेश है कि उसके साथ अपने रिश्तों को हमारा देश कितना महत्व देता है।

Canada announced the name of its new diplomat in China | कनाडा ने किया चीन में अपने नए राजनयिक के नाम का ऐलान

कनाडा ने किया चीन में अपने नए राजनयिक के नाम का ऐलान

चीन की एक बड़ी कंपनी के शीर्ष अधिकारी की गिरफ्तारी के बाद रिश्तों में आए तनाव की पृष्ठभूमि में कनाडा ने बुधवार को एक प्रमुख कारोबारी को चीन में अपना नया राजदूत नियुक्त करने का ऐलान किया। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कन्सल्टिंग फर्म मैकिन्जी एंड कंपनी के पूर्व वैश्विक प्रबंध निदेशक डोमिनिक बार्टन को चीन में अपना नया राजदूत नियुक्त करने की घोषणा की।

बार्टन ट्रूडो सरकार की आर्थिक सलाहकार परिषद के प्रमुख हैं। ओटावा स्थित चीनी दूतावास ने बताया कि बीजिंग ने बार्टन का नामांकन स्वीकार कर लिया है। दूतावास ने कहा कि चीनी पक्ष को बार्टन से द्विपक्षीय संबंधों को एक बार फिर से सामान्य करने में अहम भूमिका निभाने की उम्मीद है।

ट्रूडो ने पूर्ववर्ती राजदूत को हटा दिया था। पूर्ववर्ती राजदूत ने कहा था कि अमेरिका अगर हुवेई की कार्यपालक अधिकारी मेंग वांगझोऊ के प्रत्यर्पण का अनुरोध न करे तो यह बहुत अच्छा होगा। इसके बाद ही उन्हें ट्रूडो ने हटाया था। हुवेई के संस्थापक की बेटी को एक दिसंबर को वेंकूवर के हवाईअड्डे पर गिरफ्तार किए जाने के बाद से चीन और कनाडा के संबंध बेहद तनावपूर्ण हो गए थे।

अमेरिका चाहता है कि मेंग को प्रत्यर्पित किया जाए ताकि वह ईरान में हुवेई के कारोबारी सौदों के बारे में बैंकों को गुमराह करने के अपराध संबंधी आरोपों को लेकर मुकदमे का सामना करें। चीन ने मेंग को रिहा करने के लिए कनाडा पर दबाव बनाने के लिए 10 दिसंबर को कनाडाई नागरिक मिशेल कोवरिंग और मिशेल स्पावॅर को हिरासत में ले लिया था।

Web Title: Canada announced the name of its new diplomat in China

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Chinaचीन