कनाडा ने भी बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक का बहिष्कार करने की घोषणा की
By भाषा | Updated: December 9, 2021 01:01 IST2021-12-09T01:01:51+5:302021-12-09T01:01:51+5:30

कनाडा ने भी बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक का बहिष्कार करने की घोषणा की
टोरंटो, आठ दिसंबर (एपी) कनाडा अगले साल चीन में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक का राजनयिक बहिष्कार करेगा। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडू ने बुधवार को इस बाबत घोषणा की।
इससे पहले मानवाधिकार संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया ने भी शीतकालीन ओलंपिक का राजनयिक बहिष्कार करने की घोषणा की है।
ट्रूडू ने कहा कि उनकी सरकार हाल के महीनों में इस मसले पर सहयोगियों से चर्चा कर रही थी।
हालांकि, चारों देशों की इस घोषणा का प्रभाव उनके खिलाड़ियों के खेलों में भाग लेने पर नहीं पड़ेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।