लॉकडाउन मुक्त सर्दी के लिए योजना जारी करेंगे ब्रिटिश प्रधानमंत्री

By भाषा | Updated: September 13, 2021 16:30 IST2021-09-13T16:30:00+5:302021-09-13T16:30:00+5:30

British Prime Minister to release plan for lockdown-free winter | लॉकडाउन मुक्त सर्दी के लिए योजना जारी करेंगे ब्रिटिश प्रधानमंत्री

लॉकडाउन मुक्त सर्दी के लिए योजना जारी करेंगे ब्रिटिश प्रधानमंत्री

लंदन, 13 सितंबर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोविड-19 के प्रबंधन के लिए इस सप्ताह सरकार की लॉकडाउन मुक्त सर्दी की योजना जारी करेंगे। डाउनिंग स्ट्रीट ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सर्दी के आने वाले मौसम में ब्रिटेन में टीकों का इस्तेमाल रक्षा की पहली पंक्ति के रूप में किया जाएगा। इसके अलावा नये उपचार और जांच तरीकों का उपयोग किया जाएगा।

सरकार पिछले साल महामारी से निपटने के लिए लाये गये आपातकालीन कोरोना वायरस अधिनियम के तहत कुछ अधिकारों को समाप्त कर सकती है।

जॉनसन ने इस संबंध में मंगलवार को प्रस्तावित पत्रकार वार्ता से पहले कहा, ‘‘जनता, राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) और हमारे टीकाकरण कार्यक्रम के प्रयासों से हम हमारी (लॉकडाउन की) रूपरेखा में चौथे चरण में पहुंच गये हैं और जीवन सामान्य स्थिति की ओर लौट रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: British Prime Minister to release plan for lockdown-free winter

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे