ब्रिटिश पुलिस ने भारतीय मूल की महिला की मौत के मामले प्रत्यक्षदर्शियों से आगे आने की अपील की
By भाषा | Updated: January 21, 2021 17:51 IST2021-01-21T17:51:26+5:302021-01-21T17:51:26+5:30

ब्रिटिश पुलिस ने भारतीय मूल की महिला की मौत के मामले प्रत्यक्षदर्शियों से आगे आने की अपील की
लंदन, 21 जनवरी ब्रिटिश पुलिस ने सड़क हादसे में भारतीय मूल की एक महिला के मारे जाने के बाद प्रत्यक्षदर्शियों से इस घटना की फुटेज उपलब्ध कराने की अपील की है।
मेट्रोपॉलिटन पुलिस के अधिकारियों और लंदन एंबुलेंस सेवा ने विमला मताई को हैरो में मंगलवार को दुर्घटनास्थल पर पाया था और चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।
पैदलयात्री को टक्कर मारने के लिए 27 वर्षीय एक कार चालक को गिरफ्तार किया गया है। उसे खतरनाक ड्राइविंग, नशे में वाहन चलाने और बिना बीमा के वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
‘मेट पुलिस सीरियस कोलिजन इन्वेस्टिगेशन यूनिट’ के डिटेक्टिव सार्जेंट क्रिस मार्टिन ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘मैं प्रत्यक्षदर्शियों और किसी भी ऐसे व्यक्ति से अपील करता हूं जिसके पास इस घटना की फुटेज हों, वे तुरंत पुलिस से संपर्क करें।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।