वीडियो: चलती कार में सीट बेल्ट हटाने के लिए ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने मांगी है माफी, जानें क्या है पूरा मामला

By आजाद खान | Published: January 20, 2023 08:24 AM2023-01-20T08:24:07+5:302023-01-20T08:59:35+5:30

गौरतलब है कि ब्रिटेन में कार में सीट बेल्ट न लगाने पर 100 पाउंड का “ऑन-द-स्पॉट” जुर्माना दिया जा सकता है, अगर मामला अदालत में जाता है तो यह बढ़कर 500 पाउंड हो जाता है।

British PM Rishi Sunak apologized for removing the seat belt in a moving car viral video | वीडियो: चलती कार में सीट बेल्ट हटाने के लिए ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने मांगी है माफी, जानें क्या है पूरा मामला

फोटो सोर्स: Twitter @ChrisPWebb

Next
Highlightsब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का एक वीडियो वायरल हो रहा है।वीडियो में पीएम को कार में बीना सीट बेल्ट के देखा गया है।ऐसे में प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने इसके लिए माफी भी मांगी है।

लंदन: ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने गुरुवार को उत्तर-पश्चिम इंग्लैंड में गाड़ी चलाते समय सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाने के दौरान अपनी सीट बेल्ट हटाने में “निर्णय की संक्षिप्त त्रुटि” के लिए माफी मांगी है। 

इस पर बोलते हुए सुनुक के डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने कहा है कि उन्होंने केवल थोड़ी देर के लिए अपनी सीट बेल्ट हटाई थी और स्वीकार करते हैं कि उन्होंने गलती की है। आपको बता दें कि ब्रिटेन में कार में सीट बेल्ट न लगाने पर 100 पाउंड का “ऑन-द-स्पॉट” जुर्माना दिया जा सकता है, अगर मामला अदालत में जाता है तो यह बढ़कर 500 पाउंड हो जाता है। 

वीडियो में क्या दिखा

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल इस घटना से जुड़े वीडियो में यह देखा जा रहा है कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक कार में बैठे हुए है और वह भी बिना सीट बेल्ट के और एक वीडियो रिकॉर्ड कर रहे है। हालांकि जारी वीडियो काफी छोटा है और यह केवल 16 सेकेंड का ही है। लेकिन इस वीडियो को लेकर अब विवाद शुरू हो गया है। 

आपको बता दें कि जारी वीडियो में ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक कुछ संदेश देने की कोशिश कर रहे है। ऐसे में जब वीडियो शुरू होता है तो उन्हें सीट बेल्ट में नहीं देखा गया है। वीडियो के वायरल होने के बाद ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक द्वारा माफी भी मांगी गई है। 

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपनी कार में एक वीडियो बना रहे थे जिसमें वे अपनी सरकार की नई लेवलिंग अप फंड की घोषणाओं को बढ़ावा देने पर बोल रहे थे। ऐसे में यह वीडियो बनाते समय उनसे गलती हो गई और वह वीडियो बीना सीट बेल्ट का बना लिया था जिससे सीट बेल्ट का नियम टूट गया था। 

इस घटना के बाद उनके विरोधियों ने उन पर जमकर निशाना साधा है। यह पहली बार नहीं है जब ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक विरोधियों के निशाने पर आए है। इससे पहले वे जब उत्तर की ओर उड़ान भरा था और इसके लिए रॉयल एयर फोर्स (आरएएफ) जेट का भी इस्तेमाल किया था तब भी वे विरोधियों के निशाने पर आए थे। हालांकि इस मामले में प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने माफी मांग ली है।

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: British PM Rishi Sunak apologized for removing the seat belt in a moving car viral video

विश्व से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे