वीडियो: चलती कार में सीट बेल्ट हटाने के लिए ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने मांगी है माफी, जानें क्या है पूरा मामला
By आजाद खान | Published: January 20, 2023 08:24 AM2023-01-20T08:24:07+5:302023-01-20T08:59:35+5:30
गौरतलब है कि ब्रिटेन में कार में सीट बेल्ट न लगाने पर 100 पाउंड का “ऑन-द-स्पॉट” जुर्माना दिया जा सकता है, अगर मामला अदालत में जाता है तो यह बढ़कर 500 पाउंड हो जाता है।

फोटो सोर्स: Twitter @ChrisPWebb
लंदन: ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने गुरुवार को उत्तर-पश्चिम इंग्लैंड में गाड़ी चलाते समय सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाने के दौरान अपनी सीट बेल्ट हटाने में “निर्णय की संक्षिप्त त्रुटि” के लिए माफी मांगी है।
इस पर बोलते हुए सुनुक के डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने कहा है कि उन्होंने केवल थोड़ी देर के लिए अपनी सीट बेल्ट हटाई थी और स्वीकार करते हैं कि उन्होंने गलती की है। आपको बता दें कि ब्रिटेन में कार में सीट बेल्ट न लगाने पर 100 पाउंड का “ऑन-द-स्पॉट” जुर्माना दिया जा सकता है, अगर मामला अदालत में जाता है तो यह बढ़कर 500 पाउंड हो जाता है।
वीडियो में क्या दिखा
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल इस घटना से जुड़े वीडियो में यह देखा जा रहा है कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक कार में बैठे हुए है और वह भी बिना सीट बेल्ट के और एक वीडियो रिकॉर्ड कर रहे है। हालांकि जारी वीडियो काफी छोटा है और यह केवल 16 सेकेंड का ही है। लेकिन इस वीडियो को लेकर अब विवाद शुरू हो गया है।
Nice to see Rishi travelling through #Blackpool whilst breaking the law 🤦♂️ pic.twitter.com/AtFJxcZlAf
— Chris Webb (@ChrisPWebb) January 19, 2023
आपको बता दें कि जारी वीडियो में ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक कुछ संदेश देने की कोशिश कर रहे है। ऐसे में जब वीडियो शुरू होता है तो उन्हें सीट बेल्ट में नहीं देखा गया है। वीडियो के वायरल होने के बाद ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक द्वारा माफी भी मांगी गई है।
क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपनी कार में एक वीडियो बना रहे थे जिसमें वे अपनी सरकार की नई लेवलिंग अप फंड की घोषणाओं को बढ़ावा देने पर बोल रहे थे। ऐसे में यह वीडियो बनाते समय उनसे गलती हो गई और वह वीडियो बीना सीट बेल्ट का बना लिया था जिससे सीट बेल्ट का नियम टूट गया था।
इस घटना के बाद उनके विरोधियों ने उन पर जमकर निशाना साधा है। यह पहली बार नहीं है जब ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक विरोधियों के निशाने पर आए है। इससे पहले वे जब उत्तर की ओर उड़ान भरा था और इसके लिए रॉयल एयर फोर्स (आरएएफ) जेट का भी इस्तेमाल किया था तब भी वे विरोधियों के निशाने पर आए थे। हालांकि इस मामले में प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने माफी मांग ली है।
भाषा इनपुट के साथ