(अदिति खन्ना)
लंदन, 17 दिसंबर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शुक्रवार को उपचुनाव में अपनी कंजरवेटिव पार्टी की करारी हार की 'व्यक्तिगत जिम्मेदारी' स्वीकार कर ली। इस उपचुनाव को डाउनिंग स्ट्रीट में जॉनसन के नेतृत्व पर जनमत संग्रह की संज्ञा दी गयी थी।
कंजरवेटिव पार्टी (टोरी पार्टी) का मजबूत किला कही जाने वाली सीट नॉर्थ श्रॉपशायर के संसद सदस्य ओवेन पीटरसन के इस्तीफे के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया गया है, जिसमें लिबरल डेमोक्रेट की उम्मीदवार हेलेन मॉर्गन ने जीत हासिल की।
उपचुनाव में अपनी पार्टी की हार के बारे में पूछे जाने पर जॉनसन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सरकार जो कुछ भी करती है उसके लिए मैं जिम्मेदार हूं और निश्चित रूप से मैं व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेता हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘स्पष्ट रूप से नॉर्थ श्रॉपशायर में चुनाव का परिणाम बहुत ही निराशाजनक है और मैं लोगों की निराशाओं को पूरी तरह से समझता हूं। मैंने सुना है कि मतदाता नॉर्थ श्रॉपशायर में क्या कह रहे हैं और पूरी विनम्रता के साथ मुझे उस फैसले को स्वीकार करना है।’’
कंजर्वेटिव पार्टी के सह-अध्यक्ष ओलिवर डाउडेन ने पहले स्वीकार किया था कि उनकी पार्टी को एक ‘ठेस’ मिली है और ‘‘एक संदेश’’ दिया गया है, जिसे सत्तारूढ पार्टी ने ‘‘स्पष्ट रूप से सुना’’ है।
इस चुनाव परिणाम ने पार्टी के भीतर के ही जॉनसन के आलोचकों को चेतावनी जारी करने के लिए प्रेरित किया कि उनका (जॉनसन का) नेतृत्व अब अधर में लटक गया है।
टोरी पार्टी के संसद सदस्य सर रोजर गेल ने बीबीसी को बताया, ‘‘एक और धक्के के बाद वह (जॉनसन) बाहर हो जाएंगे।’’ उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव को ‘‘प्रधानमंत्री के प्रदर्शन पर जनमत संग्रह के रूप में देखा जाना चाहिए।’’
अपने विजयी भाषण में मॉर्गन ने कहा, ‘‘नॉर्थ श्रॉपशायर की जनता ने ब्रिटिश लोगों की ओर से यह जवाब दिया है। उन्होंने जोरदार तरीके से और स्पष्ट रूप से कहा है, ‘‘बोरिस जॉनसन, अब आपकी पार्टी खत्म हो गई है।’’ मॉर्गन ने 5,925 वोटों से जीत हासिल की है।
उन्होंने कहा, "झूठ और शेखी पर चलने वाली आपकी सरकार को जवाबदेह ठहराया जाएगा। इसकी जांच की जाएगी, इसे चुनौती दी जाएगी। इस सरकार को हराया जा सकता है तथा निश्चित रूप से इसे शिकस्त दी भी जाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।