ब्रिटेन कोविड संबंधी पाबंदी सूची से सभी देशों को करेगा बाहर

By भाषा | Updated: October 29, 2021 17:48 IST2021-10-29T17:48:02+5:302021-10-29T17:48:02+5:30

Britain will exclude all countries from the list of restrictions related to Kovid | ब्रिटेन कोविड संबंधी पाबंदी सूची से सभी देशों को करेगा बाहर

ब्रिटेन कोविड संबंधी पाबंदी सूची से सभी देशों को करेगा बाहर

(अदिति खन्ना)

लंदन, 28 अक्टूबर ब्रिटेन सरकार ने घोषणा की है कि सोमवार से वह अपनी कोविड-19 पाबंदी लाल सूची से बाकी सात देशों को बाहर कर देगा और कोविड-19 के उभरते वैरिएंट के खतरे को देखते हुए हर तीन सप्ताह में इस सूची की समीक्षा की जाएगी तथा उसमें संशोधन किया जाएगा।

सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि सोमवार सुबह चार बजे से ब्रिटेन की कोविड-19 पाबंदी लाल सूची से बाकी सात देश- कोलंबिया, डोमनिक रिपब्लिक, इक्वाडोर, हैती, पनामा, पेरू और वेनेजुएला बाहर कर दिये जाएंगे।

यह लाल सूची समाप्त नहीं की गयी है और हर तीसरे सप्ताह उसकी समीक्षा की जाएगी तथा कोविड के नये वैरिएंट के खतरे की स्थिति में नयी पाबंदियां लगायी जा सकती हैं।

परिवहन विभाग ने कहा कि डेल्टा अब दुनिया भर में अधिकतर देशों में अधिकता से पाया जाने वाला वैरिएंट है जिसका मतलब है कि ब्रिटेन में प्रवेश कर रहे ज्ञात वैरिएंट का खतरा घट गया है।

परिवहन मंत्री ग्रांट शेप्प्स ने कहा, ‘‘ यह अंतरराष्ट्रीय यात्रा की सही दिशा में एक अगला कदम है तथा यात्रियों, कारोबार जगत एवं यात्रा क्षेत्र के लिए अच्छी खबर है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ चाहे परिवार के सदस्यों से पुनर्मिलन हो या कारोबारों के लिए व्यापार को सुगम बनाना हो, घरेलू स्तर पर एवं अन्य देशों में टीके की सफलता ने हमें इस पड़ाव पर पहुंचाया है। लेकिन हमें बिल्कुल आत्मसंतुष्ट नहीं होना है और जरूरत पड़ने पर तुरंत हरकत में आना होगा एवं इतने प्रयासों के बाद जिस फायदेमंद स्थिति में पहुंचे हैं, उसको बचाना होगा। ’’

इस माह के प्रारंभ में पूर्ण रूप से टीकाकरण करा चुके यात्रियों के लिए भारत और ब्रिटेन के बीच यात्रा नियमनों में ढील दी गयी तथा जिन लोगों ने कोविशील्ड की दोनों खुराक ले ली है उन्हें ब्रिटेन आने पर घोषित स्थानों पर स्व पृथकवास में रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

केवल उन देशों से आने वाले लोगों को सरकार द्वारा स्वीकृत स्थलों पर अब दस दिनों तक पृथक-वास में रहना अनिवार्य है, जिनके नाम लाल सूची में हैं। अद्यतन नियमों के अनुसार ब्रिटेन द्वारा मान्यता प्रापत टीके लेने वाले यात्रियों को समान अंतरराष्ट्रीय यात्रा नियमों का पालन करना होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Britain will exclude all countries from the list of restrictions related to Kovid

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे