ब्रिटेन ईंधन आपूर्ति की कमी की समस्या का हल करने के लिए सैन्य कर्मियों को तैनात करेगा

By भाषा | Updated: October 2, 2021 19:54 IST2021-10-02T19:54:16+5:302021-10-02T19:54:16+5:30

Britain will deploy military personnel to solve fuel shortage problem | ब्रिटेन ईंधन आपूर्ति की कमी की समस्या का हल करने के लिए सैन्य कर्मियों को तैनात करेगा

ब्रिटेन ईंधन आपूर्ति की कमी की समस्या का हल करने के लिए सैन्य कर्मियों को तैनात करेगा

(अदिति खन्ना)

लंदन, दो अक्टूबर ब्रिटेन में ईंधन की आपूर्ति की कमी के चलते पेट्रोल पंप पर वाहनों की लंबी कतार लगने की समस्या का हल करने के लिए अस्थायी उपाय के तौर पर सेना के टैंकरों के करीब 200 कर्मी तैनात सोमवार से तैनात किये जाएंगे। सरकार ने शनिवार को यह घोषणा की।

ईंधन की यह कमी इसकी आपूर्ति करने वाले ट्रक चालकों, विशेष तौर पर भारी मालवाहक वाहनों के चालकों की कमी के चलते हुई है।

सरकार ने कहा कि सैन्यकर्मी फिलहाल देश में विभिन्न स्थानों पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं और वे सोमवार से ईंधन आपूर्ति करने के काम में मदद करने के लिए जुट जाएंगे।

ब्रिटेन के रक्षा मंत्री बेन वालेस ने कहा, ‘‘स्थिति को स्थिर किया जा रहा है और हमारे सशस्त्र बल उद्योगों को ईंधन की आपूर्ति करने में मदद कर देश को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाना जारी रखेंगे। ’’

सरकार ने दावा किया कि ईंधन की मांग इस हफ्ते स्थिर कर दी गई है और बिक्री किये जा रहे ईंधन से कहीं अधिक ईंधन की अब आपूर्ति की जा रही है, हालांकि देश के कुछ हिस्से अब भी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन का गृह विभाग कार्यालय संकट का हल करने के लिए ईंधनों की ढुलाई करने वाले टैंकरों के चालकों को आपात उपाय के तहत ब्रिटेन में तत्काल काम करने की अनुमति दे रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Britain will deploy military personnel to solve fuel shortage problem

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे