कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के अंतिम दौर में है ब्रिटेन: विदेश मंत्री डोमेनिक राब

By भाषा | Published: May 2, 2021 06:46 PM2021-05-02T18:46:58+5:302021-05-02T18:46:58+5:30

Britain in final round of fight against Kovid-19: Foreign Minister Domenic Raab | कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के अंतिम दौर में है ब्रिटेन: विदेश मंत्री डोमेनिक राब

कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के अंतिम दौर में है ब्रिटेन: विदेश मंत्री डोमेनिक राब

लंदन, दो मई ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमेनिक राब ने रविवार को कहा कि उनका देश कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई के अंतिम दौर में है और इस समय ब्रिटेन के लिए सर्तक बने रहना जरूरी है।

विदेश मंत्री लॉकडाउन से निकलने की सरकार की योजना का बचाव कर रहे थे। 17 मई को लॉकडाउन से जुड़े नियमों में और ढील दी जाएगी और 21 जून को लॉकडाउन से जुड़े नियम करीब-करीब खत्म हो जाएंगे।

कुछ समूहों और रेस्त्राओं जैसे व्यापारों ने प्रतिबंध तेजी से हटाने की मांग की है।

राब ने समाचार चैनल 'स्काई न्यूज' से कहा, ''हम अब सबसे मुश्किल दौर को पीछे छोड़ने के करीब हैं और मुझे लगता है कि हमें अब भी सर्तक बने रहने की जरूरत है। जैसा मैंने कहा है कि हमें अब तक जो लाभ मिले हैं, उन्हें हम खोना नहीं चाहेंगे और न ही लोगों ने जो त्याग किए हैं, उन्हें बेकार जाने देना चाहेंगे। 21 जून तक पहुंचते-पहुंचते लगभग सभी सामाजिक प्रतिबंध हटा लिए जाएंगे, इसलिए बस थोड़ा और समय बचा है लेकिन हमारे लिए यह सब सावधानी के साथ करना सही होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Britain in final round of fight against Kovid-19: Foreign Minister Domenic Raab

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे