ब्रिटेन ने म्यामां में सैन्य तख्तापलट की निंदा की
By भाषा | Updated: February 1, 2021 20:16 IST2021-02-01T20:16:44+5:302021-02-01T20:16:44+5:30

ब्रिटेन ने म्यामां में सैन्य तख्तापलट की निंदा की
लंदन, एक फरवरी ब्रिटेन सरकार ने सोमवार को म्यामां में हुए सैन्य तख्तापलट की कड़ी निंदा की। साथ ही देश की शीर्ष नेता आंग सान सू ची और राष्ट्रपति विन मिन्त समेत अवैध रूप से हिरासत में लिए गए सभी लोगों को रिहा करने का आह्वान किया।
म्यांमा की सेना ने सोमवार को तख्तापलट के बाद सू ची के अलावा सत्तारूढ़ दल के कई अन्य नेताओं को हिरासत में ले लिया।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ट्वीट करके कहा, ‘‘ मैं म्यामां में हुए तख्तापलट और आंग सान सू ची समेत अन्य नागरिकों को गैर कानूनी तरीके से हिरासत में लिए जाने की निंदा करता हूं। लोगों के वोट का हर हाल में सम्मान होना चाहिए और नेताओं का रिहा किया जाना चाहिए।’’
वहीं, ब्रिटेन सरकार के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘ म्यांमा की सेना द्वारा एक फरवरी को लागू किए गए आपातकाल की ब्रिटेन निंदा करता है। देश की शीर्ष नेता आंग सान सू ची समेत सरकार के अन्य नेताओं एवं नागरिक समाज के लोगों को हिरासत में लिया जाना निंदनीय है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।