ब्रिटेन ने 10 लाख पाउंड कीमत के मुगल कालीन खंजर और म्यान के निर्यात पर रोक लगाई

By भाषा | Published: July 20, 2021 08:52 PM2021-07-20T20:52:52+5:302021-07-20T20:52:52+5:30

Britain banned the export of Mughal carpet daggers and sheaths worth one million pounds | ब्रिटेन ने 10 लाख पाउंड कीमत के मुगल कालीन खंजर और म्यान के निर्यात पर रोक लगाई

ब्रिटेन ने 10 लाख पाउंड कीमत के मुगल कालीन खंजर और म्यान के निर्यात पर रोक लगाई

(अदिति खन्ना)

लंदन, 20 जुलाई ब्रिटिश सरकार ने हस्तक्षेप करते हुए 18वीं सदी में मुगल काल में निर्मित खंजर और म्यान के निर्यात पर अस्थायी रोक लगा दी है। सरकार ने यह कदम 10 लाख पाउंड मूल्य की इस दुर्लभ कलाकृति को ब्रिटिश संस्थानों या खरीददारों को मौका देने के लिए उठाया है।

यह खंजर भारत में ब्रिटिश उपनिवेश स्थापित करने के शुरुआती दौर में अहम भूमिका निभाने वाले रॉबर्ट क्लाइव का है और भारत में रहने के दौरान उन्होंने इसे प्राप्त किया था।

माना जाता है कि क्लाव ने यह खंजर 1757 में हुई प्लासी की लड़़ाई में ईस्ट इंडियां कंपनी की ओर से अपनी बंगाल विजय के बाद प्राप्त किया।

ब्रिटेन की संस्कृति मंत्री कैरोनिन डिनेंज ने बताया, ‘‘यह खूबसूरत मुगलकालीन खंजर और म्यान भारत और ब्रिटेन को बहुत सिखाता है और उस समय राजनयिक उपहार की प्रकृति को बताता है।मुझे उम्मीद है कि इसका खरीददार मिल जाएगा जिससे आने वाले सालों तक अध्ययन किया जा सकेगा।’’

विशेषज्ञों ने बताया कि इस खंजर और म्यान की कीमत 11,20,000 पाउंड (करीब 11.3 करोड़ रुपये) है और इसका मूठ हरे रंग का है जिसमें कीमती पत्थर लगे हुए हैं जबकि खंजर का भारतीय इस्पात बेहतरीन है। वहीं, म्यान 1650 में रेशमी किनारी के साथ लकड़ी का बना हुआ है। इसपर ईरानी प्रभाव दिखता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Britain banned the export of Mughal carpet daggers and sheaths worth one million pounds

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे