लाइव न्यूज़ :

टेरेसा मे का इस्तीफा, बोरिस जॉनसन ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री

By भाषा | Updated: July 24, 2019 21:06 IST

मंगलवार को कंजरवेटिव पार्टी के नए मुखिया और चयनित प्रधानमंत्री घोषित किए जाने के बाद जॉनसन ने कहा था, ‘‘ हम देश में नयी ऊर्जा का संचार करेंगे । हम 31 अक्तूबर तक ब्रेग्जिट को भी अमलीजामा पहना देंगे और इससे हमें जो भी नए अवसर मिलेंगे, हम उनका पूरा फायदा उठाएंगे।’’

Open in App
ठळक मुद्दे55 वर्षीय पूर्व विदेश मंत्री और लंदन के पूर्व मेयर जॉनसन ने महारानी ऐलिजाबेथ द्वितीय से मुलाकात की।इसके साथ ही कहा था, ‘‘ मूलमंत्र बेग्जिट को अंजाम देना है, देश को एकजुट करना है और जेरेमी कोर्बिन (लेबर नेता) को शिकस्त देना है।’’

कंजरवेटिव पार्टी के नेतृत्व की जंग शानदार तरीके से जीतने के एक दिन बाद बोरिस जॉनसन ने बुधवार को औपचारिक रूप से ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री पद की कमान संभाल ली।

55 वर्षीय पूर्व विदेश मंत्री और लंदन के पूर्व मेयर जॉनसन ने महारानी ऐलिजाबेथ द्वितीय से मुलाकात की जिन्होंने उनको नए प्रशासन का गठन करने को कहा। बकिंघम पैलेस ने एक बयान में यह जानकारी दी है। पैलेस द्वारा जारी किए गए एक फोटो में जॉनसन 93 वर्षीय महारानी से हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं।

जॉनसन अब प्रधानमंत्री के रूप में डाउनिंग स्ट्रीट की सीढि़यों से प्रधानमंत्री के रूप में अपना पहला भाषण दिया और देश के बारे में अपने नजरिये को पेश करेंगे। मंगलवार को कंजरवेटिव पार्टी के नए मुखिया और चयनित प्रधानमंत्री घोषित किए जाने के बाद जॉनसन ने कहा था, ‘‘ हम देश में नयी ऊर्जा का संचार करेंगे। हम 31 अक्तूबर तक ब्रेग्जिट को भी अमलीजामा पहना देंगे और इससे हमें जो भी नए अवसर मिलेंगे, हम उनका पूरा फायदा उठाएंगे।’’

उन्होंने इसके साथ ही कहा था, ‘‘ मूलमंत्र बेग्जिट को अंजाम देना है, देश को एकजुट करना है और जेरेमी कोर्बिन (लेबर नेता) को शिकस्त देना है।’’ ब्रेग्जिट रणनीति पर तीन बार संसद में हार का सामना करने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री टेरेसा मे को अपनी ही पार्टी के भीतर से भारी विरोध का सामना करना पड़ा था और इसी के चलते उन्हें पद से इस्तीफा भी देना पड़ा। उन्होंने बुधवार को दिन में ही महारानी को औपचारिक रूप से अपना इस्तीफा सौंप दिया था। 

ब्रिटेन की निवर्तमान प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने दिया अपना विदाई भाषण

ब्रिटेन की दूसरी महिला प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को औपचारिक तौर पर अपना इस्तीफा सौंपने के लिए बकिंघम पैलेस जाने से ठीक पहले बुधवार को यहां 10 डाऊनिंग स्ट्रीट में अपना विदाई भाषण दिया और उनका तालियों की गड़गड़ाहट के साथ अभिवादन किया गया।

टेरेसा(62) ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के तौर पर सेवा देने का अवसर दिये जाने के लिए आभार जताया और अपने उत्तराधिकारी बोरिस जॉनसन को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि वह जॉनसन के नेतृत्व में देश को यूरोपीय संघ से अलग होते देखना चाहेंगी। निवर्तमान प्रधानमंत्री टेरेसा ने जॉनसन और भविष्य में ब्रिटिश प्रधानमंत्री के पद पर अपने अन्य उत्तराधिकारियों के बारे में कहा, ‘‘ इनकी सफलताएं हमारे देश की सफलताएं होंगी। ’’

टेरेसा ने डाऊनिंग स्ट्रीट में अपने आखिरी संबोधन में कहा, ‘‘ब्रेक्जिट (ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर निकलने) को अवश्य ही उस तरीके से संपन्न करना चाहिए जो समूचे ब्रिटेन के लिए लाभदायक हो। तभी जाकर ब्रिटेन का एक उज्ज्वल भविष्य होगा।’’

मार्गरेट थैचर के बाद टेरेसा ब्रिटेन की दूसरी महिला प्रधानमंत्री बनी थी। ब्रेक्जिट पर 2016 के जनमत संग्रह के मद्देनजर डेविड कैमरन के कंजरवेटिव पार्टी के नेता एवं प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद टेरेसा ने प्रधानमंत्री का पदभार संभाला था।

निवर्तमान प्रधानमंत्री ने अपने कर्मचारियों, संसद के लोगों, सशस्त्र बलों के कर्मियों और लोक सेवकों का आभार जताया। साथ ही, उन्होंने उम्मीद जताई कि लड़कियों ने उन्हें देखा होगा और सोचा होगा कि ऐसा कुछ नहीं है जिसे हासिल नहीं किया जा सके।’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझ पर अपना भरोसा जताने के लिए मुझे सेवा का मौका देने के लिए आपका शुक्रिया। ’’ उनके संबोधन के बीच में ही एक व्यक्ति ने जोर से कहा, ‘‘ब्रेक्जिट को रोको’, इस पर टेरेसा ने मजाकिया लहजे में जवाब दिया, ‘‘मुझे लगता है, नहीं। ’’

इससे पहले, बुधवार को ही हाऊस ऑफ कॉमंस में प्रधानमंत्री के अंतिम भाषण के संपन्न होने पर कंजरवेटिव पार्टी के सांसदों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया। ब्रिटेन के 31 अक्टूबर को 28 सदस्यीय यूरोपीय संघ से बाहर निकलने की उम्मीद है।

टेरेसा ने अपनी ब्रेक्जिट योजना के खिलाफ कंजरवेटिव पार्टी के अंदर विरोध तेज होने के चलते पिछले महीने इस्तीफा दे दिया था। ब्रिटिश संसद में निवर्तमान प्रधानमंत्री रूंधे गले से बोलते हुए भावुक दिख रही थी। उन्होंने एक सांसद के तौर पर काम करते रहने की अपनी योजना का भी संकेत दिया। जॉनसन ब्रिटेन के 14 वें प्रधानमंत्री होंगे। 

टॅग्स :ब्रिटेनब्रिटिश पार्लियामेंट
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वजमीन घोटाला केसः शेख हसीना को 5, बहन शेख रेहाना को 7 और भांजी ब्रिटिश सांसद ट्यूलिप सिद्दीक को 2 साल की सजा, बांग्लादेश अदालत फैसला

कारोबारकौन थे गोपीचंद हिंदुजा?, लंदन के अस्पताल में निधन

विश्वकौन हैं शांतनु राव?, ब्रिटिश संसद ने इस सम्मान से किया सम्मानित

कारोबारदीपक को चाहे जितना नीचे रखें, मगर लौ उसकी ऊपर रहती है

विश्वभारत में कैम्पस खोलने जा रहे ब्रिटेन के नौ विश्वविद्यालय?, विदेशी विवि कैम्पसों का स्वागत, पर हमारे शिक्षा संस्थान कहां हैं?

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद