जॉनसन एंड जॉनसन टीके की बूस्टर खुराक शुरूआती खुराक के दो महीने बाद दी जा सकती है :ईयू नियामक
By भाषा | Updated: December 15, 2021 19:42 IST2021-12-15T19:42:27+5:302021-12-15T19:42:27+5:30

जॉनसन एंड जॉनसन टीके की बूस्टर खुराक शुरूआती खुराक के दो महीने बाद दी जा सकती है :ईयू नियामक
हेग(नीदरलैंड), 15 दिसंबर (एपी) यूरोपीय संघ औषधि नियामक ने बुधवार को कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु के लोग कोविड-19 की एकल खुराक वाले जॉनसन एंड जॉनसन टीके की पहली खुराक के दो महीने बाद बूस्टर खुराक ले सकते हैं।
यूरोपियन मेडिसिंस एजेंसी ने यह भी कहा कि इस टीके का उपयोग उन लोगों में बूस्टर खुराक के तौर पर किया जा सकता है जिन्होंने फाइजर और मॉर्डेना द्वारा निर्मित टीकों की दो खुराक ली है।
एजेंसी की मानव औषधि समिति की यह सिफारिश देशों को कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप का मुकाबला करने में बूस्टर खुराक के अधिक विकल्प उपब्लध कराएगी।
एजेंसी ने एक बयान में कहा कि 27 ईयू देशों में जन स्वास्थ्य इकाइयां महामारी की मौजूदा स्थिति, टीकों की उपलब्धता और (टीकों की) उभरती प्रभाव क्षमता को ध्यान में रखते हुए बूस्टर खुराक के उपयोग की आधिकारिक सिफारिश कर सकती हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।