अफगानिस्तानः काबुल में आधे घंटे के अंतराल पर सिख गुरुद्वारा के पास हुए दो बम धमाके, बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने की आशंका

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 18, 2022 11:16 AM2022-06-18T11:16:07+5:302022-06-18T12:16:50+5:30

विदेश मंत्रालय (एमईए) ने ट्वीट किया, ''हम काबुल शहर में एक पवित्र गुरुद्वारे पर हुए हमले की घटना से बहुत चिंतित हैं। हम स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और आगे की घटना के बारे में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं।''

Blasts reported near Gurudwara in Afghanistan's capital city | अफगानिस्तानः काबुल में आधे घंटे के अंतराल पर सिख गुरुद्वारा के पास हुए दो बम धमाके, बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने की आशंका

अफगानिस्तानः काबुल में आधे घंटे के अंतराल पर सिख गुरुद्वारा के पास हुए दो बम धमाके, बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने की आशंका

Highlightsसुरक्षा बलों ने एहतियात के तौर पर इलाके की घेराबंदी कर दी हैधमाकों को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया हैअनुमान है कि तालिबान शासित अफगानिस्तान में सिर्फ 140 सिख बचे हैं

काबुलः अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शनिवार को एक सिख गुरुद्वारे के पास एक व्यस्त सड़क पर कम से कम दो विस्फोट हुए। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी। 'टोलो न्यूज' ने धमाके का वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया कि विस्फोट काबुल के कार्ते परवान इलाके में हुआ। कार्ते परवान गुरुद्वारा उसी क्षेत्र में स्थित है। फिलहाल विस्फोट में मारे गए लोगों की संख्या पता नहीं चल पाई है।

विदेश मंत्रालय (एमईए) ने ट्वीट किया, ''हम काबुल शहर में एक पवित्र गुरुद्वारे पर हुए हमले की घटना से बहुत चिंतित हैं। हम स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और आगे की घटना के बारे में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं।'' चीन की स्थानीय समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने एक प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से कहा, ''हमने स्थानीय समयानुसार सुबह करीब छह बजे कार्ते परवान इलाके में विस्फोट की आवाज सुनी। पहले विस्फोट के लगभग आधे घंटे के बाद दूसरा विस्फोट हुआ। फिलहाल पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।''

उसने बताया कि सुरक्षा बलों ने एहतियात के तौर पर इलाके की घेराबंदी कर दी है। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, विस्फोट के कारण आसमान में धुएं का गुबार फैल गया। हमले के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। उसने कहा, "विस्फोट में बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने की आशंका है। सुरक्षा बलों द्वारा चेतावनी के लिए कई गोलियां दागी गईं।'' हालांकि, धमाकों को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। सिख समुदाय के नेताओं का अनुमान है कि तालिबान शासित अफगानिस्तान में सिर्फ 140 सिख बचे हैं, जिनमें से ज्यादातर पूर्वी शहर जलालाबाद और राजधानी काबुल में हैं। भाषा फाल्गुनी पारुल पारुल

Web Title: Blasts reported near Gurudwara in Afghanistan's capital city

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे