घर के बाहर ऊंची आवाज में बात कर रही थी महिला, पुलिस ने कर दिया 27 हजार का जुर्माना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 30, 2021 20:46 IST2021-05-30T20:34:17+5:302021-05-30T20:46:38+5:30

अमेरिका के मिशिगन में एक महिला को अपने घर के बाहर फोन पर ऊंची आवाज में बात करना महंगा पड़ा है। महिला का कहना है कि पुलिस ने इसके लिए उस पर 385 डॉलर (27,700 रुपये) का जुर्माना किया है।

Black woman fined 27 thousand rupees for talking loudly on the phone | घर के बाहर ऊंची आवाज में बात कर रही थी महिला, पुलिस ने कर दिया 27 हजार का जुर्माना

महिला को अपने घर के बाहर फोन पर ऊंची आवाज में बात करना महंगा पड़ा है।

Highlightsघर के बाहर ऊंची आवाज में बात करने के कारण किया जुर्मानामहिला ने कहा-अश्वेत होने के चलते बनाया निशानापुलिस ने 27 हजार रुपए का किया है जुर्माना

अमेरिका के मिशिगन में एक महिला को अपने घर के बाहर फोन पर ऊंची आवाज में बात करना महंगा पड़ा है। महिला का कहना है कि पुलिस ने इसके लिए उस पर 385 डॉलर (27,700 रुपये) का जुर्माना किया है। उसने आरोप लगाया कि उसके अश्वेत होने के चलते जुर्माना किया गया, लेकिन वह सच्‍चाई को सभी के सामने लाकर रहेगी। 


डायमंड रॉबिनसन नाम की महिला घर के बाहर खड़ी होकर किसी से ऊंची आवाज में बात कर रही थी। इसी दौरान उनकी पड़ोसी ने कहा कि क्या तुम अपना फोन छोड़ सकती है और धीरे बात कर सकती हो? हालांकि जब रॉबिनसन ने बात जारी रखी तो महिला नाराज हो गई और उसने कहा कि वो सामने से चली जाए। 

तीन मिनट में पहुंच गई पुलिस

रॉबिनसन का कहना है कि इसके तीन मिनट के बाद ही कुछ पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस अधिकारी से कहा कि वो फेसबुक लाइव के जरिये लोगों को सच्चाई के बारे में बताएंगी। हालांकि अभी वो रिकॉर्ड कर ही रही थीं कि पुलिस ने उन्हें जुर्माने की पर्ची पकड़ा दी। 

महिला ने विरोध करने का मन बनाया

फेसबुक लाइव में उन्होंने बताया कि फोन पर बातचीत के लिए उन पर जुर्माना किया गया है। साथ ही जुर्माने की रसीद पर लिखा गया है कि उन्होंने उपद्रव मचाया है। इससे आसपास रहने वाले लोगों को परेशानी हुई है। रॉबिनसन ने कहा है कि वो इसका विरोध करेगी और अपने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को शेयर करेंगी। 

अश्वेत होने के कारण बनाया निशाना

साथ ही रॉबिनसन ने कहा कि वो एक अश्वेत महिला है, जिसके लिए उसे निशाना बनाया गया है। जिस महिला ने पुलिस को बुलाया था वह कुछ वक्त पहले ही वहां रहने के लिए आई है। रॉबिनसन ने महिला से कहा कि मैंने तुम्हारा क्या बिगाड़ा था, जिससे तुम परेशान हो? हालांकि उस महिला ने इस मामले में कुछ नहीं कहा है।  

Web Title: Black woman fined 27 thousand rupees for talking loudly on the phone

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे