बिली ईलिश ने एशियाई लोगों के बारे में 'अपमानजनक' शब्द इस्तेमाल करने पर माफी मांगी

By भाषा | Updated: June 22, 2021 16:17 IST2021-06-22T16:17:14+5:302021-06-22T16:17:14+5:30

Billie Eilish apologizes for using 'derogatory' words about Asians | बिली ईलिश ने एशियाई लोगों के बारे में 'अपमानजनक' शब्द इस्तेमाल करने पर माफी मांगी

बिली ईलिश ने एशियाई लोगों के बारे में 'अपमानजनक' शब्द इस्तेमाल करने पर माफी मांगी

लॉस एंजिलिस, 22 जून पॉप गायिका बिली ईलिश ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आने के बाद माफी मांगी है, जिसमें वह एशियाई विरोधी टिप्पणी करती दिख रही हैं।

पिछले हफ्ते, कई वीडियो का एक संपादित संकलन टिकटॉक पर पोस्ट किया गया था, जिसमें गायिका को ‘‘टायलर द क्रिएटर’’ के 2011 के गीत "फिश" में एशियाई लोगों के खिलाफ टिप्पणी करते दिखाया गया है।

सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करने के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक बयान साझा किया और विवाद को खत्म करने की कोशिश की।

ईलिश (19) ने लिखा, ''मैं आप सभी से प्यार करती हूं और आप में से कितने इस मुद्दे के बारे में पूछ रहे हैं और अब मैं इस बारे में बात कर रही हूं क्योंकि मुझे किसी ऐसी चीज से जोड़ा जा रहा है जिसका मुझसे लेना-देना नहीं है।''

उन्होंने लिखा, ''एक संपादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जब मैं 13 या 14 साल की थी और मैंने गाने का एक शब्द इस्तेमाल किया था। उस वक्त मुझे नहीं पता था कि उस शब्द का मतलब गलत है। मैंने उससे पहले यह शब्द कभी नहीं सुना था, न ही कभी मेरे परिवार में किसी ने कभी उस शब्द का इस्तेमाल किया था। हालांकि मैं जानती हूं कि इस शब्द से कुछ लोगों को बुरा लगा है और मैं सभी से माफी मांगना चाहती हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Billie Eilish apologizes for using 'derogatory' words about Asians

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे