पीएम इमरान पर बरसे बिलावल, कहा- पाक को चिंता है कि श्रीनगर छोड़ो मुजफ्फराबाद कैसे बचाया जाए
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 27, 2019 17:53 IST2019-08-27T17:53:22+5:302019-08-27T17:53:22+5:30
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि हमारी कश्मीर नीति पहले श्रीनगर पर कब्जा करने की थी, लेकिन अब इमरान खान के नेतृत्व में उनकी लालच और विफलताओं के कारण हमारी नीति है कि मुजफ्फराबाद को कैसे बचाया जाए।

जम्मू-कश्मीर को लेकर पाकिस्तान में हंगामा जारी है।
जम्मू-कश्मीर को लेकर पाकिस्तान में हंगामा जारी है। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि हमारी कश्मीर नीति पहले श्रीनगर पर कब्जा करने की थी, लेकिन अब इमरान खान के नेतृत्व में उनकी लालच और विफलताओं के कारण हमारी नीति है कि मुजफ्फराबाद को कैसे बचाया जाए।
कश्मीर पर अपने रुख से लोगों का ध्यान आकर्षित करने में पाकिस्तान के नाकाम रहने के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि वह संयुक्त राष्ट्र महासभा समेत हर अंतरराष्ट्रीय मंच पर कश्मीर का मुद्दा उठायेंगे।
भारत द्वारा पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा हटाये जाने के बाद कश्मीर को लेकर राष्ट्र को अपने संबोधन में खान ने पाकिस्तान के लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी सरकार कश्मीरियों के साथ खड़ी रहेगी जब तक भारत घाटी में पाबंदियां नहीं हटा लेता।
Bilawal Bhutto Zardari,Pakistan Peoples Party Chairman: Our Kashmir policy earlier was how to capture Srinagar, but now under Imran Khan because of his greed and failures our policy is how to save Muzaffarabad (capital of PoK) pic.twitter.com/COzBS5Z6H7
— ANI (@ANI) August 27, 2019
कश्मीर पर आंखें तरेरने वाले पाकिस्तान को इन दिनों पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) जाने का डर सता रहा है। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के चेयरमैन बिलावल भुट्टो ने मंगलवार को कहा कि पहले हम कश्मीर की बात करते थे, अब हम योजना बना रहे हैं कि मुजफ्फराबाद को कैसे बचाया जाए।
पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के बेटे बिलावल भुट्टो इमरान खान सरकार पर लानतें भेजते नजर आए। बिलावल ने कहा कि जितना नाम ये हुकूमत हुआ है कोई और सरकार नहीं रही। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन ने कहा कि इमरान सरकार सोती रही है और कश्मीर हमारे साथ से निकल गया।
इमरान खान पर बरसते हुए बिलावल ने कहा, "कश्मीर पर पहले हमारी पॉलिसी क्या होती थी, पहले हमारी पॉलिसी होती थी कि श्रीनगर कैसे लेंगे? अब इमरान की नाकामी के बाद...इनकी नाकामी और इनकी लालच की वजह से...पाकिस्तान का क्या पॉजिशन है...कि हम मुजफ्फराबाद को कैसे बचाएंगे. ये आज पाकिस्तान की विदेश नीति की पॉजिशन है।"
बता दें कि मुजफ्फराबाद पाक अधिकृत कश्मीर की राजधानी है. मुजफ्फराबाद में पाकिस्तान ने एक कथित प्रधानमंत्री बैठा रखा है। POK का प्रधानमंत्री पाकिस्तानी हुक्मरानों और पाक सेना के जनरलों के आदेश पर काम करता है।