पाकिस्तान की इमरान सरकार पर भड़के बिलावन भुट्टो, पूछा- 'दूसरे देशों पर हमले करने वाले आतंकी आजाद क्यों?

By विनीत कुमार | Published: March 14, 2019 11:42 AM2019-03-14T11:42:52+5:302019-03-14T11:42:52+5:30

बिलावन भुट्टो का यह बयान उस समय आया है जब इमरान खान यह दावा कर रहे हैं कि पाकिस्तान की जमीन का इस्तेमाल आतंक के लिए नहीं किया जाएगा।

bilawal bhutto asks Pakistan's imran govt Why terrorists who attack other nations free | पाकिस्तान की इमरान सरकार पर भड़के बिलावन भुट्टो, पूछा- 'दूसरे देशों पर हमले करने वाले आतंकी आजाद क्यों?

बिलावन भुट्टो (फाइल फोटो)

बिलावल भुट्टो जरदारी ने पाकिस्तान में आतंकी संगठनों पर कोई कार्रवाई नहीं किये जाने को लेकर इमरान खान की सरकार पर निशाना साधा है। पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के बेटे बिलावल ने यह बात बुधवार को सिंध एसेंबली के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए कही। बिलावल पाकिस्तान में विपक्ष के शीर्ष नेताओं में से एक हैं और पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के चेयरमैन हैं।

बिलावल भुट्टो ने अपनी मां बेनजीर और पिता आसिफ अली जरदारी का भी जिक्र किया और कहा कि जब सियासत के लोगों को बेवजह तरीके से परेशान कर सजा दी जा सकती है तो फिर उनके खिलाफ कदम क्यों नहीं उठाया जाता जो बच्चों को मार रहे हैं और दूसरे देशों में हमले करवा रहे हैं। 


गौरतलब है कि पुलवामा हमला और फिर भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की कार्रवाई से दोनों देशों के बीच तनातनी बनी हुई है। पाक पीएम इमरान खान ने हाल में दावा था कि पाकिस्तान की जमीन का किसी आतंकी संगठन द्वारा इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। हालांकि, बिलावाल ने आरोप लगाया कि इमरान की सरकार में ही कम से कम तीन मंत्री ऐसे हैं जिनका प्रतिबंधित ग्रुपों से नाता है। 


बता दें कि पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गये थे। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट क्षेत्र में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया था। दूसरी ओर चीन मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने की कोशिशों पर भारत को चौथी बार झटका दे चुका है।

Web Title: bilawal bhutto asks Pakistan's imran govt Why terrorists who attack other nations free

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे