बाइडन पेंटागन में एक प्रमुख पद के लिए भारतीय-अमेरिकी प्रबंधन सलाहकार को करेंगे नामित

By भाषा | Updated: September 22, 2021 10:56 IST2021-09-22T10:56:20+5:302021-09-22T10:56:20+5:30

Biden to nominate Indian-American management consultant for key position at Pentagon | बाइडन पेंटागन में एक प्रमुख पद के लिए भारतीय-अमेरिकी प्रबंधन सलाहकार को करेंगे नामित

बाइडन पेंटागन में एक प्रमुख पद के लिए भारतीय-अमेरिकी प्रबंधन सलाहकार को करेंगे नामित

वाशिंगटन, 22 सितंबर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारतीय-अमेरिकी प्रबंधन सलाहकार आशीष वज़ीरानी को पेंटागन के एक प्रमुख पद के लिए नामित करने की इच्छा जाहिर की है।

वज़ीरानी को रक्षा विभाग के कार्मिक एवं तत्परता के उप रक्षा सचिव के पद के लिए नामित किया जाएगा।

अभी वह ए2ओ स्ट्रैटेजीज एलएलसी के प्रमुख हैं, जहां वे विकास रणनीतियों के विकास, कार्यान्वयन और निष्पादन के लिए वाणिज्यिक तथा गैर-लाभकारी और बड़े उद्यमों को सलाहकार सेवाएं प्रदान करते हैं।

व्हाइट हाउस के अनुसार, वज़ीरानी को सैन्य परिवारों की भलाई पर राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी, इंजीनियरिंग और चिकित्सा समिति के सदस्य के रूप में भी चुना गया। वज़ीरानी ने 1986 से 1993 तक ‘यूनाइटेड स्टेट्स नेवी’ में बतौर पनडुब्बी अधिकारी भी अपनी सेवाएं दी।

वज़ीरानी का परिवार जब अमेरिका आया, तब वह तीन वर्ष के थे। वज़ीरानी ने ‘वेंडरबिल्ट यूनिवर्सिटी’ से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की, ‘नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी’ के मैककॉर्मिक स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग से इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री ली और ‘नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी’ के केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से एमबीए किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Biden to nominate Indian-American management consultant for key position at Pentagon

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे