बाइडन दिसंबर में लोकतंत्र के लिए सम्मेलन की मेजबानी करेंगे

By भाषा | Updated: August 11, 2021 19:32 IST2021-08-11T19:32:27+5:302021-08-11T19:32:27+5:30

Biden to host Conference for Democracy in December | बाइडन दिसंबर में लोकतंत्र के लिए सम्मेलन की मेजबानी करेंगे

बाइडन दिसंबर में लोकतंत्र के लिए सम्मेलन की मेजबानी करेंगे

वाशिंगटन, 11 अगस्त (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन दिसंबर में ‘लोकतंत्र के लिए सम्मेलन’ की मेजबानी करेंगे, जो डिजिटल माध्यमों से आयोजित किया जाएगा। व्हाइट हाउस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

बाइडन का लक्ष्य सरकारों, नागरिक समाज संस्थाओं और निजी क्षेत्र के नेताओं को एकत्र करना है, जिसे वह बढ़ती तानाशाही ताकतों का एक वैश्विक मुकाबला बता रहे हैं।

नौ-दस दिसंबर,2020 के कार्यक्रम के करीब साल भर बाद राष्ट्रपति की योजना एक ऐसा सम्मेलन करने की है जिसमें लोकतांत्रिक राष्ट्रों और अन्य अधिकारियों को एक मंच पर लाया जा सके।

व्हाइट हाउस ने कहा कि इस दिसंबर होने वाले सम्मेलन के तीन मुख्य विषयों में तानाशाही के खिलाफ लड़ना, भ्रष्टाचार से मुकाबला और मानवाधिकारों के लिए सम्मान को बढ़ावा देना शामिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Biden to host Conference for Democracy in December

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे