बाइडेन कट्टरपंथी वाम के ‘ट्रोजन हॉर्स’ से अधिक कुछ नहीं : अमेरिकी उप राष्ट्रपति

By भाषा | Published: August 27, 2020 01:59 PM2020-08-27T13:59:06+5:302020-08-27T13:59:06+5:30

रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन (आरएनसी) के तीसरे दिन 61 वर्षीय पेंस ने रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उप राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन आधिकारिक तौर पर स्वीकार कर लिया।

Biden is nothing more than the 'Trojan horse' of the radical left: US Vice President | बाइडेन कट्टरपंथी वाम के ‘ट्रोजन हॉर्स’ से अधिक कुछ नहीं : अमेरिकी उप राष्ट्रपति

फाइल फोटो.

Highlightsअमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रम्प का मुकाबला डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडेन से होगा। वहीं उप राष्ट्रपति माइक पेंस के सामने डेमोक्रेटिक पार्टी ने भारतीय-अमेरिकी सीनेटर कमला हैरिस को उतारा है।

अमेरिका के उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने अमेरिकियों से उन्हें दाबोरा चुनने की अपील करते हुए डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन पर निशाना साधा और उन्हें चीन का ‘चीयरलीडर’ और कट्टरपंथी वाम का ‘ट्रोजन हॉर्स’ बताया। यूनानियों ने ट्राय शहर में दाखिल होने के लिए लकड़ी का घोड़ा बनाया था, जिसे ‘ट्रोजन हॉर्स’ कहा जाता है। यूनानी सैनिक इस घोड़े में छुप गए थे। ट्राय के लोग घोड़े को किले के अंदर ले गए और यह उनकी हार का कारण बना।

रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन (आरएनसी) के तीसरे दिन 61 वर्षीय पेंस ने रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उप राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन आधिकारिक तौर पर स्वीकार कर लिया। लोगों ने ‘‘चार साल और’’ के नारे लगाए। अमेरिका में तीन नवम्बर को चुनाव होने हैं। पेंस ने नामंकन स्वीकार करते हुए कहा, ‘‘ यह स्पष्ट है कि अमेरिका को पूरी तरह पटरी पर लाने के लिए, हमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और चार साल व्हाइट हाउस में चाहिए।’’

बाल्टीमोर के फोर्ट मैकहेनरी से अपने भाषण में पेंस ने कहा, ‘‘ जो बाइडेन कम्युनिस्ट चीन के एक ‘चियरलीडर’ हैं....उन सभी शुल्कों को निरस्त करना चाहते हैं जो अमेरिकी श्रमिकों को बराबरी का मौका दे रहे हैं और उन्होंने वैश्विक महामारी के बाद चीन से सभी तरह की यात्राओं पर प्रतिबंध लगाने के राष्ट्रपति ट्रम्प के फैसले का भी विरोध किया।’’

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रम्प ने अचानक यहां पहुंचकर सभी को चौका दिया। पेंस ने अपने संबोधन में बाइडेन की हर नीति पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बाइडेन ‘‘ कट्टरपंथी वाम के ‘ट्रोजन हॉर्स’ से अधिक कुछ नहीं है’’। पेंस ने कहा कि अगर मतदाता एक ऐसा राष्ट्रपति चाहते हैं, जो ‘‘हमारी विरासत के अपमान पर चुप रहे’’ तो ट्रम्प ‘‘आपके लिए नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ आप देखेंगे कि उनका एजेंडा स्पष्ट है, जो बाइडेन कट्टरपंथी वाम के ‘ट्रोजन हॉर्स’ से अधिक कुछ नहीं होंगे। पहले कभी चुनाव में पसंद इतनी स्पष्ट नहीं थी, और पहले कभी इतना कुछ दांव पर नहीं था।’’

इससे पहले पेंस ने कहा था, ‘‘ और पिछले चार साल में, मैंने देखा कि राष्ट्रपति को कई बार निशाना बनाया गया लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अमेरिका के लोगों से किए वादों को पूरा करने के लिए संघर्ष जारी रखा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ इसलिए, जो विश्वास राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मुझमें दिखाया, उसके प्रति आभार व्यक्त करते हुए, रिपब्लिकन पार्टी के समर्थन और ईश्वर की कृपा से, मैं विनम्रतापूर्वक अमेरिका के उप राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने के आपके नामांकन को स्वीकार करता हूं।’’ आरएनसी में बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को आधिकारिक तौर पर रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया जाएगा। 

Web Title: Biden is nothing more than the 'Trojan horse' of the radical left: US Vice President

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे