बाइडन मान रहे वायरस से मिल चुकी है ‘‘आजादी’’, लेकिन कोविड-19 का अंत बाकी

By भाषा | Updated: July 4, 2021 21:44 IST2021-07-04T21:44:51+5:302021-07-04T21:44:51+5:30

Biden believes he has got "freedom" from the virus, but the end of Kovid-19 is yet to come | बाइडन मान रहे वायरस से मिल चुकी है ‘‘आजादी’’, लेकिन कोविड-19 का अंत बाकी

बाइडन मान रहे वायरस से मिल चुकी है ‘‘आजादी’’, लेकिन कोविड-19 का अंत बाकी

वाशिंगटन, चार जुलाई (एपी) कोरोना वायरस महामारी के बीच पद संभालने के छह महीने बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन जश्न मनाना चाहते हैं।

अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के संबंध में पत्रकारों के ‘‘नकारात्मक’’ सवाल को टालते हुए बाइडन ने शुक्रवार को कहा, ‘‘यह छुट्टी वाला सप्ताहांत है। मैं छुट्टियां मनाने जा रहा हूं।’’

अमेरिका में कोरोना वायरस महामारी शुरू होने के बाद से 6,05,000 से ज्यादा लोगों की मौत और बड़ी तबाही के बाद बाइडन चाहते हैं कि अब देश के लोग भी छुट्टियां मनाएं। व्हाइट हाउस ने उपस्थित लोगों को प्रोत्साहित किया और वायरस से ‘‘आजादी’’ के उपलक्ष्य में आतिशबाजी करने को कहा।

अमेरिका के लिए यह खुशी का समय है क्योंकि टीकाकरण अभियान में तेजी के कारण संक्रमण के मामलों और मौतों की संख्या कम हो गयी है। कारोबार और रेस्तरां भी खुल गए हैं और रोजगार के अवसर भी पैदा हुए हैं तथा लोग महामारी से पहले की तरह घूमने फिरने के लिए निकल रहे हैं। हालांकि, यह नहीं कहा जा सकता कि ‘‘मिशन’’ पूरा हो चुका है क्योंकि संक्रमण से अब भी रोज 200 से ज्यादा लोगों की मौतें हो रही हैं और दुनिया के दूसरे हिस्से में इसका प्रसार हो रहा है। वहीं, देश में लाखों ऐसे लोग हैं, जो टीका नहीं लगवाना चाहते हैं।

‘जॉन कोचरन वीए मेडिकल सेंटर एंड सेंट लुइस बोर्ड ऑफ हेल्थ’ में संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर माती हातश्वाओ ने कहा, ‘‘अगर आपने टीके ले लिए हैं तो सबसे बड़ा काम किया है। यदि आपने टीके की खुराक नहीं ली है तो आपको सतर्क रहना चाहिए।’’ हालांकि, उन्होंने कहा कि यह जरूर कहा जा सकता है कि टीकाकरण के मामले में देश बेहतर स्थिति में है।

बाइडन रविवार को व्हाइट हाउस के दक्षिणी लॉन में अपने कार्यकाल के सबसे बड़े आयोजन की मेजबानी कर रहे हैं। बाइडन ने कहा, ‘‘इस साल चार जुलाई की तारीख पिछले साल की चार जुलाई से अलग है...अगले साल हम कुछ और बेहतर स्थिति में होंगे।’’

बाइडन प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों ने ‘अमेरिका बैक टुगेदर’ के बैनर तले कोरोना वायरस की स्थिति में सुधार को लेकर प्रचार किया। राष्ट्रपति ने उम्मीद जतायी थी कि रविवार तक देश की 70 प्रतिशत वयस्क आबादी का टीकाकरण हो जाएगा लेकिन रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र के आंकड़ों के मुताबिक अब तक 67 प्रतिशत का टीकाकरण हुआ है। वहीं, करीब 1,000 काउंटी में टीकाकरण दर 30 प्रतिशत से नीचे रहने पर संघीय सरकार ने आगाह करते हुए कहा है कि पाबंदियों में ढील से इन जगहों पर संक्रमण तेजी से फैल सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Biden believes he has got "freedom" from the virus, but the end of Kovid-19 is yet to come

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे