भूटान ने पीएम नरेंद्र मोदी को दिया अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान, जानें किन-किन देशों से मिला है सम्मान

By रुस्तम राणा | Updated: December 17, 2021 11:10 IST2021-12-17T11:05:16+5:302021-12-17T11:10:29+5:30

भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है। शेरिंग ने कहा है कि पीएम मोदी ने पिछले कुछ सालों में बिना शर्त दोस्ती निभाई है और कोरोना वायरस महामारी के दौरान भूटान की बेहद मदद की है।

Bhutan confers the country's highest civilian award Ngadag Pel gi Khorlo upon Prime Minister Narendra Modi | भूटान ने पीएम नरेंद्र मोदी को दिया अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान, जानें किन-किन देशों से मिला है सम्मान

पड़ोसी देश भूटान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार (Ngadag Pel gi Khorlo) से नवाजा है।

Highlightsभूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने ट्विटर पर दी जानकारीकहा- पिछले कुछ सालों में पीएम मोदी ने बिना शर्त के दोस्ती निभाई

नई दिल्ली: पड़ोसी देश भूटान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार (Ngadag Pel gi Khorlo) से नवाजा है। भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है। शेरिंग ने कहा है कि पीएम मोदी ने पिछले कुछ सालों में बिना शर्त दोस्ती निभाई है और कोरोना वायरस महामारी के दौरान भूटान की बेहद मदद की है। शेरिंग ने बताया है कि उन्होंने पीएम मोदी को एक आध्यात्मिक इंसान के तौर पर देखा है।

बता दें कि 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने पहला विदेश दौरा भूटान का किया था। 2019 में दूरी बार पीएम बनने के बाद भी अगस्त महीने में मोदी ने भूटान का दौरा किया था। हाल के सालों में भारत और भूटान के बीच संबंध लगातार मजबूत हुए हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इन्हीं कारणों से पीएम मोदी को भूटान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने की घोषणा की गई है।

इससे पहले मोदी को कई देशों से भी सर्वोच्च सम्मान प्राप्त हो चुका है। यह बताता है कि मोदी की फोरन पॉलिसी से दुनिया के कई देश प्रभावित हुए हैं। सर्वोच्च सम्मान के इस क्रम में मालदीव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विदशी हस्तियों को दिए जाने वाले देश के सर्वोच्च सम्मान 'रूल ऑफ निशान इज्जुद्दीन' से सम्मानित किया था।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान- सेंट एंड्रयू अवॉर्ड के लिए पीएम मोदी को नामित किया था। पीएम मोदी खाड़ी मुल्क यूएई के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार जायेद मेडल से सम्मानित हो चुके हैं। वहीं साल 2018 में फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने भी उन्हें 'ग्रांड कॉलर ऑफ द स्टेट ऑफ फिलिस्तीन' से सम्मानित किया था।

साल 2016 में पीएम मोदी को सऊदी अरब द्वारा सर्वोच्च नागरिक सम्मान किंग अब्दुल अजीज साश अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें अफगानिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान अमानुल्ला खान से सम्मानित किया जा चुका है। विभिन्न देशों से सम्मान पा चुके पीएम मोदी को संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा भी साल 2018 में 'चैंपियन ऑफ द अर्थ' सम्मान से नवाजा जा चुका है।

Web Title: Bhutan confers the country's highest civilian award Ngadag Pel gi Khorlo upon Prime Minister Narendra Modi

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे