जानें इस देश के राष्ट्रपति के खिलाफ महिलाएं क्यों सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं अपनी टांगों की तस्वीर
By अनुराग आनंद | Updated: December 18, 2020 16:00 IST2020-12-18T15:48:43+5:302020-12-18T16:00:31+5:30
बेलारूस के राष्ट्रपति के खिलाफ कई महिलाएं स्टॉकिंग्स में अपनी टांगों की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा कर रही है। जानें क्या है पूरा मामला...

राष्ट्रपति के खिलाफ कुछ इस तरह से महिलाएं चला रही है आंदोलन (सोशल मीडिया फोटो)
नई दिल्ली: बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेन्को के दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने के खिलाफ देश में कई जगहों पर प्रदर्शन हो रहा है। राष्ट्रपति ने देश भर में हो रहे प्रदर्शन से घबराकर पूर्व मिस बेलारूस ओल्गा किजिनकोवा को जेल भेज दिया है।
यही वजह है कि पूर्व मिस बेलारूस ओल्गा किजिनकोवा को जेल से रिहा करने के लिए और उनके विचारों को समर्थन करने के लिए अलग-अलग तरह से बेलारूस में आंदोलन किए जा रहे हैं।
आरटी डॉट कॉम के मुताबिक, कई महिलाएं स्टॉकिंग्स में अपनी टांगों की तस्वीरों को साझा कर रही है। कई महिलाओं ने राष्ट्रपति के खिलाफ विरोध जताने के लिए विपक्ष द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले लाल व सफेद झंडे को पैरों में बांधकर तस्वीरें शेयर की हैं।
बता दें कि रैली में शामिल होने के बाद नवंबर में किजिनकोवा को बेलारूस की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद किजिनकोवा के समर्थन कार्यकर्ता अपनी लड़ाई को सड़क से सोशल मीडिया तक काफी सावधानी पूर्वक व विवेकपूर्ण तरीके से आगे बढ़ा रहे हैं।
काफी संख्या में महिलाएं इस आंदोलन में सोशल मीडिया पर अपना समर्थन जता रही है। स्टॉकिंग्स पहने महिलाएं अपने पैर की तस्वीरें साझा कर रही हैं और साथ ही हैशटैग ‘I am Olga Khizinkova’ सोशल मीडिया पर लिख रही हैं।
बता दें कि पिछले कुछ माह से लगातार हो रहे सरकार विरोधी प्रदर्शनों की वजह से बेलारूस की स्थिति बिल्कुल खराब होती जा रही है। दरअसल, चुनाव में राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेन्को ने एक बार फिर से खुद के जीत का जैसी ही दावा किया तो देश भर में विपक्षी दलों व कुछ समाजिक संगठनों ने चुनाव प्रक्रिया में धांधली का दावा करते हुए विरोध करना शुरी कर दिया।
इस विरोध प्रदर्शन को कुचलने के लिए लगाए गए पुलिस अधिकारियों को फूल देकर आंदोलनकारियों ने एक संदेश देने का प्रयास किया। इस आंदोलन का नेतृत्व पुरुषों से आगे बढ़कर महिलाएं कर रही हैं।