बांग्लादेशी किशोर ने साइबर बुलिंग के खिलाफ लड़ाई के लिए अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीता

By भाषा | Published: November 14, 2020 12:44 AM2020-11-14T00:44:06+5:302020-11-14T00:44:06+5:30

Bangladeshi teen won international award for fight against cyber bullying | बांग्लादेशी किशोर ने साइबर बुलिंग के खिलाफ लड़ाई के लिए अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीता

बांग्लादेशी किशोर ने साइबर बुलिंग के खिलाफ लड़ाई के लिए अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीता

हेग, 13 नवंबर (एपी) बांग्लादेश के 17 वर्षीय किशोर सादत रहमान को उसके देश में ‘साइबर बुलिंग’ (ऑनलाइन माध्यमों से तंग करना) के खिलाफ लड़ाई के लिए शुक्रवार को अंतराष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। किशोर ने संकल्प लिया कि जब तक वह ‘साइबर बुलिंग’ को जड़ से खत्म नहीं कर देता, तब तक इसके खिलाफ लड़ाई जारी रखेगा।

रहमान ने हेग में हुए कार्यक्रम में प्रतिष्ठित पुरस्कार हासिल करते हुए कहा, ''साइबर बुलिंग के खिलाफ लड़ाई एक युद्ध की तरह है और मैं इस युद्ध में योद्धा हूं।''

किशोर ने कहा, ''अगर मुझे सभी का सहयोग मिला तो हम मिलकर साइबर बुलिंग के खिलाफ जंग जीत लेंगे।''

रहमान ने एक मोबाइल फोन ऐप तैयार किया है, जिसमें ऑनलाइन बुलिंग और इसकी शिकायत करने के बारे में जानकारी दी गई है। उसने ‘साइबर बुलिंग’ से तंग आकर आत्महत्या करने वाली 15 वर्षीय किशोरी की कहानी सुनने के बाद यह ऐप तैयार किया था।

किशोर ने शुक्रवार को कहा कि जब तक वह इस समस्या को जड़ से नहीं उखाड़ देता तब तक उसकी लड़ाई खत्म नहीं होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bangladeshi teen won international award for fight against cyber bullying

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे