बांग्लादेश मौसम कार्यालय ने चक्रवाती तूफान ‘यास’ के प्रभाव के बारे में चेताया

By भाषा | Updated: May 26, 2021 22:04 IST2021-05-26T22:04:33+5:302021-05-26T22:04:33+5:30

Bangladesh Meteorological Office warns of the impact of cyclonic storm 'Yas' | बांग्लादेश मौसम कार्यालय ने चक्रवाती तूफान ‘यास’ के प्रभाव के बारे में चेताया

बांग्लादेश मौसम कार्यालय ने चक्रवाती तूफान ‘यास’ के प्रभाव के बारे में चेताया

ढाका, 26 मई बांग्लादेश मौसम कार्यालय ने बुधवार को भीषण चक्रवाती तूफान ‘यास’ के प्रभाव को लेकर चेतावनी दी है।

बांग्लादेश अभी इस तूफान के प्रभाव से बचा हुआ है। भारत में मंगलवार की शाम चक्रवात ‘यास’ भीषण चक्रवाती तूफान में बदल गया था। पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड में 12 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।

बांग्लादेश मौसम कार्यालय ने एक बुलेटिन में कहा कि इस तूफान के प्रभाव से बांग्लादेश में (तटरेखीय) जिलों में निचले इलाकों में तीन से चार फुट ऊंचाई तक पानी भरने की आशंका है।

बुधवार को जारी बुलेटिन में दक्षिणी छत्रग्राम, कॉक्स बाजार, मोंगला और पायरा बंदरगाहों, उनके आसपास के क्षेत्रों और द्वीपों के लिए स्थानीय चेतावनी संकेत संख्या को तीन से दो कर दिया गया।

मौसम विभाग ने बताया कि खुलना, सतखीरा, बगेरघाट, झलकाठी, पिरोजपुर, बरगुना, पटुआखली, भोला, लक्ष्मीपुर, फेनी, चांदपुर और चट्टोग्राम जिले इसकी चेतावनी के दायरे में आएंगे।

इस बीच, आपदा प्रबंधन और राहत राज्य मंत्री डॉ इनामुर रहमान ने एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि हालांकि बांग्लादेश के तटीय इलाकें अभी ‘‘यास’’ की चपेट में नहीं आये है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bangladesh Meteorological Office warns of the impact of cyclonic storm 'Yas'

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे