शेख हसीना को भ्रष्टाचार के तीन मामलों में 21 साल के कारावास की सजा

By सतीश कुमार सिंह | Updated: November 27, 2025 13:17 IST2025-11-27T13:12:07+5:302025-11-27T13:17:58+5:30

बांग्लादेश की एक अदालत ने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना को भ्रष्टाचार के तीन मामलों में 21 साल कैद की सजा सुनाई।

Bangladesh court sentences ousted PM Hasina to 21 years in jail in 3 corruption cases | शेख हसीना को भ्रष्टाचार के तीन मामलों में 21 साल के कारावास की सजा

file photo

Highlightsअनुपस्थिति में ही मुकदमा चलाया गया था। अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर आवंटित किया गया था।न्यायाधीश ने दोषी की अनुपस्थिति में फैसला सुनाया।

ढाकाः बांग्लादेश की अदालत ने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना को भ्रष्टाचार के तीन मामलों में 21 साल के कारावास की सजा सुनाई है। स्थानीय मीडिया के अनुसार बांग्लादेश की एक अदालत ने गुरुवार को अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना को भ्रष्टाचार के तीन मामलों में 21 साल कैद की सजा सुनाई। समाचार समाचार एजेंसी ‘बीएसएस’ ने अपनी एक खबर में कहा कि ‘राजुक न्यू टाउन प्रोजेक्ट’, पूर्वांचल में भूखंड आवंटन में कथित अनियमितताओं को लेकर ये तीन मामले दर्ज किए गए थे। न्यायाधीश ने दोषी की अनुपस्थिति में फैसला सुनाया।

क्योंकि उसे अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है और उसकी अनुपस्थिति में ही मुकदमा चलाया गया था। न्यायाधीश ने हसीना की गैर मौजूदगी में यह फैसला सुनाया, क्योंकि हसीना को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है। यह मुकदमा भी उनकी गैर मौजूदगी में चलाया गया था।

हसीना को प्रत्येक मामले में सात साल की सजा सुनाई गई जो कुल मिलाकर 21 वर्ष के कारावास के बराबर है। अदालत ने अपने फैसले में कहा, ‘‘ भूखंड शेख हसीना को बिना किसी आवेदन के और गैरकानूनी तरीके से आवंटित किया गया था।’’

Web Title: Bangladesh court sentences ousted PM Hasina to 21 years in jail in 3 corruption cases

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे