कनाडा में 22 जनवरी को मनाया जाएगा अयोध्या श्री राम मंदिर दिवस

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: February 26, 2024 02:11 PM2024-02-26T14:11:09+5:302024-02-26T14:18:43+5:30

कनाडा के तीन शहरों में 22 जनवरी को अयोध्या श्री राम मंदिर दिवस घोषित किया गया है।

Ayodhya Shri Ram Temple Day will be celebrated in Canada on January 22 | कनाडा में 22 जनवरी को मनाया जाएगा अयोध्या श्री राम मंदिर दिवस

फाइल फोटो

Highlightsकनाडा के तीन शहरों में 22 जनवरी को अयोध्या श्री राम मंदिर दिवस घोषित किया गया हैकनाडा में 'हिन्दू कनाडाई फाउंडेशन' के अध्यक्ष अरुणेश गिरी ने दी जानकारी कनाडा के ब्रांपटन, ओकविले और ब्रांटफोर्ड में मनाया जाएगा अयोध्या श्री राम मंदिर दिवस

ओटावा: दुनिया भर के राम भक्तों के लिए कनाडा से एक सुखद खबर आ रही है। ताजा समाचार के अनुसार कनाडा के तीन शहरों में 22 जनवरी को अयोध्या श्री राम मंदिर दिवस घोषित किया गया है।

22 जनवरी 2024 को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में श्री राम लला के विग्रह की स्थापना हुई थी। भारत में इस दिन को दूसरी दिवाली के रूप में मनाया गया था।

हिन्दू मान्यता के अनुसार जब श्री राम 14 वर्षों के वनवास एवं लंका विजय के बाद अयोध्या लौटे थे तो दीपावली से उनका स्वागत किया गया था और हर वर्ष इसी दिन दिवाली मनायी जाती है। हिन्दू मान्यता के अनुसार श्री राम जन्मस्थान पर स्थिति मंदिर को करीब 500 साल पहले विदेशी आक्रमणकारियों द्वारा तोड़ दिया गया था। लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार श्रीराम जन्मस्थान पर मंदिर का पुनर्निमाण हुआ है।

अयोध्या श्री राम मंदिर दिवस घोषित होने के अवसर पर कनाडा में 'हिन्दू कनाडाई फाउंडेशन' के अध्यक्ष अरुणेश गिरी ने मीडिया को बताया कि विश्व जैन संगठन कनाडा के साथ मिलकर कनाडा के तीन शहरों  ब्रांपटन, ओकविले और ब्रांटफोर्ड में 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर दिवस घोषित करने का प्रस्ताव पारित कराने में सफलता मिली है।

ब्रांपटन के मेयर पैट्रिक ब्राउन ने मीडिया से कहा कि इस दिवस पर उत्सव का आयोजन हिन्दू समुदाय की सांस्कृतिक पहचान को सम्मान देने के अवसर का जरिया बनेगा।

हिन्दू कनाडाई फाउंडेशन ने ग्रेटर टोरंटो शहर में इस सूचना से बाबत एक बड़ा बिलबोर्ड लगवाकर आभार व्यक्त किया है। अरुणेश गिरि ने बिलबोर्ड को उत्सवधर्मिता की भावना के प्रसार का प्रतीक बताया।

विश्व जैन संगठन कनाडा के अध्यक्ष विजय जैन ने इस अवसर को विश्व भर के सभी धार्मिक जन के लिए उत्सव का अवसर बताया जो 22 जनवरी को दिवाली के रूप में मना रहे हैं।

इस अवसर पर शनिवार, रविवार और सोमवार को प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर कनाडाई हिंदू एक कार रैली भी निकालेंगी जिसमें 100 से ज्यादा कारों के शामिल होने की उम्मीद है।

Web Title: Ayodhya Shri Ram Temple Day will be celebrated in Canada on January 22

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे