Japan: जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा पर हमला, भाषण के दौरान हुआ जबरदस्त विस्फोट, घटना का वीडियो वायरल

By आजाद खान | Published: April 15, 2023 09:23 AM2023-04-15T09:23:51+5:302023-04-15T10:04:23+5:30

इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। वीडियो में विस्फोट की आवाज सुनाई दे रही है साथ ही लोगों को वहां से भागते हुए भी देखा जा रहा है।

Attack on Japanese Prime Minister Fumio Kishida tremendous explosion during speech japan video viral | Japan: जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा पर हमला, भाषण के दौरान हुआ जबरदस्त विस्फोट, घटना का वीडियो वायरल

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsजापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा पर हमला हुआ है। एक भाषण के दौरान उन पर हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि उनके भाषण के दौरान एक पाइप जैसी चीज फेंकी गई थी।

टोक्यो: जापान से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) एक सभा को संबोधित कर रहे थे, इस दौरान वहां एक जोरदार बलास्ट हुआ है। जानकारी के अनुसार, इस धमाके में  प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा को कोई चोट नहीं आई है और वे सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि  प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के पास एक पाइप जैसी वस्तु फेंकी गई थी जिसमें से धमाका हुआ है। 

ऐसे में इस मामले में एक शख्स को हिरासत में लिया गया है। इस शख्स को पश्चिमी जापान के वाकायामा के एक बंदरगाह से हिरासत में लिया गया है। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें लोगों के बीच एक ब्लास्ट को सुनते हुए देखा जा सकता है। 

क्या है पूरा मामला

सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में यह देखा गया है कि वाकायामा में कुछ लोग खड़े थे तभी एक धमाके की आवाज सुनाई देती है और चारों तरफ अफरा-तफरी फैल जाती है। ऐसे में घटनास्थल पर जमा हुए लोग और मीडियाकर्मी को वहां से भागते हुए देखा गया है। बताया जा रहा है कि जहां पर धमाका हुआ है वहां पर प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा भी मौजूद थे। घटनास्थल पर ब्लास्ट के बाद धुंआ-धुंआ भी हो गया है, ऐसी जानकारी दी गई है। 

यही नहीं सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस वालों द्वारा किसी को जमीन पर लेटाकर उसे पकड़ते हुए देखा गया है। इस बीच वहां मौजूद लोगों को हल्ला करते हुए वहां से भागते हुए भी देखा गया है। 

एक व्यक्ति को लिया गया है हिरासत में

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ब्लास्ट के बाद प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा को कवर कर लिया गया है। वहीं इस मामले में द जापान टाइम्स ने बताया कि वाकायामा में यह घटना तब घटी है जब प्रधानमंत्री अपना भाषण शुरू करने वाले थे। हालांकि घटना की कोई तत्काल आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है और स्थानीय पुलिस ने भी इस पर कोई जानकारी देने से इंकार कर दिया है। 

वहीं नेशनल ब्रॉडकास्टर एनएचके द्वारा एक फुटेज भी जारी किया गया है जिसमें भीड़ के बीच पुलिस द्वारा एक शख्स को पकड़ते हुए देखा गया है। बता दें इससे पहले पिछले साल एक कार्यक्रम के दौरान जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। ऐसे में तब से जापान के पीएम की सुरक्षा कभी बढ़ाई गई है। 
 

Web Title: Attack on Japanese Prime Minister Fumio Kishida tremendous explosion during speech japan video viral

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे