Pakistan: आसिफ अली जरदारी चुने गए पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति, दूसरी बार बने पड़ोसी मुल्क के प्रेसिडेंट

By रुस्तम राणा | Published: March 9, 2024 06:24 PM2024-03-09T18:24:15+5:302024-03-09T18:43:13+5:30

Asif Ali Zardari elected 14th President of Pakistan: पाकिस्तान में आसिफ अली जरदारी ने दूसरी बार नागरिक राष्ट्रपति चुने जाने का इतिहास रचा है। पाकिस्तानी मीडिया ने बताया कि उन्हें 255 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी को 119 वोट मिले।

Asif Ali Zardari elected 14th President of Pakistan, becomes President for the second time | Pakistan: आसिफ अली जरदारी चुने गए पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति, दूसरी बार बने पड़ोसी मुल्क के प्रेसिडेंट

Pakistan: आसिफ अली जरदारी चुने गए पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति, दूसरी बार बने पड़ोसी मुल्क के प्रेसिडेंट

Highlightsपाकिस्तान में आसिफ अली जरदारी ने दूसरी बार नागरिक राष्ट्रपति चुने जाने का इतिहास रचापाकिस्तानी मीडिया ने बताया कि उन्हें 255 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी को 119 वोट मिलेइससे पहले जरदारी ने 2008 से 2013 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया था

इस्लामाबाद: पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के सह-अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी को 9 मार्च को पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति के रूप में चुना गया। वह दूसरी बार पाकिस्तान के राष्ट्रपति चुने गए हैं। पाकिस्तान में आसिफ अली जरदारी ने दूसरी बार नागरिक राष्ट्रपति चुने जाने का इतिहास रचा है। 68 वर्षीय जरदारी, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के संयुक्त उम्मीदवार थे, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी 75 वर्षीय महमूद खान अचकजई, सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल (एसआईसी) के उम्मीदवार थे। संविधान के प्रावधानों के अनुसार, नए राष्ट्रपति का चुनाव नेशनल असेंबली और चार प्रांतीय विधानसभाओं के नवनिर्वाचित सदस्यों के निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है।

व्यवसायी से राजनेता बने जरदारी पाकिस्तान की दिवंगत प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के पति हैं। पाकिस्तानी मीडिया ने बताया कि उन्हें 255 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी को 119 वोट मिले। जरदारी निवर्तमान डॉ. आरिफ अल्वी का स्थान लेंगे, जिनका पांच साल का कार्यकाल पिछले साल समाप्त हो गया था। हालाँकि, वह तब से इस पद को संभाले हुए थे क्योंकि नए निर्वाचक मंडल का गठन अभी तक नहीं हुआ है।

जरदारी, जिन्होंने 2008 से 2013 तक राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया, दूसरी बार राष्ट्रपति चुने जाने वाले पहले नागरिक भी होंगे। अचकजई उनकी पश्तूनख्वा मिल्ली अवामी पार्टी (पीकेएमएपी) के प्रमुख हैं और सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल (एसआईसी) के मंच से चुनाव लड़ रहे थे, जिसे जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ का समर्थन था। 

Web Title: Asif Ali Zardari elected 14th President of Pakistan, becomes President for the second time

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे