कांगो के वनों में घायल हुई एश्ले जूड का आईसीयू में चल रहा है उपचार

By भाषा | Updated: February 13, 2021 19:51 IST2021-02-13T19:51:36+5:302021-02-13T19:51:36+5:30

Ashley Jude injured in Congo's forests is undergoing treatment in ICU | कांगो के वनों में घायल हुई एश्ले जूड का आईसीयू में चल रहा है उपचार

कांगो के वनों में घायल हुई एश्ले जूड का आईसीयू में चल रहा है उपचार

लॉस एंजिलिस, 13 फरवरी अभिनेत्री- कार्यकर्ता एश्ले जूड ने खुलासा किया गया है कि कांगो के वर्षा वाले वनों में ‘बुरी तरह’ गिर जाने के बाद वह अपना पैर करीब- करीब गंवा बैठीं और फिलहाल वह दक्षिण अफ्रीका की एक ट्रामा सेंटर में इलाज करवा रही हैं।

‘न्यूयार्क टाइम्स’ के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान जूड ने कहा कि वह गिरे हुए एक पेड़ पर गिर गयीं जिसके उनके पैर में बड़ा जख्म आया और फिलहाल उनका सघन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में उपचार चल रह है।

अभिनेत्री ने कहा, ‘‘मैं दक्षिण अफ्रीका के एक आईसीयू ट्रामा यूनिट में हूं। कांगो से मैं दक्षिण अफ्रीका आई। कांगो एक ऐसा देश है जिससे मैं बेहद प्यार करती हूं लेकिन दुर्भाग्य से मुझे जो जख्म हुआ है, वैसे बड़े जख्म से निपटने की वहां सुविधा नहीं है।’’

जूड (52) ने बताया कि इस क्षेत्र में यात्रा के दौरान हेडलैंप में खामियों की वजह से उनके लिए देखना मुश्किल हो गया और वह एक टूटे हुए पेड़ पर गिर गयीं एवं उनका पैर लगभग टूट गया।

वह अक्सर कांगो की यात्रा करती रहती हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ashley Jude injured in Congo's forests is undergoing treatment in ICU

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे