अनुच्छेद 370ः पाक ने कहा- कश्मीर पर कई देशों से मध्यस्थता प्रस्ताव, कोई भी प्रगति भारत पर निर्भर

By भाषा | Published: August 22, 2019 03:18 PM2019-08-22T15:18:28+5:302019-08-22T15:18:56+5:30

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने इस्लामाबाद में कहा, "कई देशों की ओर से मध्यस्थता की पेशकश की जा रही है लेकिन हम तब तक आगे नहीं बढ़ सकते जबतक भारत (उन प्रस्तावों को) स्वीकार न कर ले।"

Article 370: Pakistan said - Arbitration proposals from many countries, any progress depends on India | अनुच्छेद 370ः पाक ने कहा- कश्मीर पर कई देशों से मध्यस्थता प्रस्ताव, कोई भी प्रगति भारत पर निर्भर

इस दिशा में कोई भी प्रगति तभी होगी जब भारत उन्हें स्वीकार करे।

Highlightsअमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जुलाई में कहा था कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता कराना चाहेंगे।बहरहाल, विदेश मंत्रालय ने इस बात से इनकार किया कि मोदी ने ऐसी कोई पेशकश की।

पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को कहा कि कश्मीर मामले पर मध्यस्थता के कई प्रस्ताव मिले हैं, लेकिन इस दिशा में कोई भी प्रगति तभी होगी जब भारत उन्हें स्वीकार करे।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने इस्लामाबाद में कहा, "कई देशों की ओर से मध्यस्थता की पेशकश की जा रही है लेकिन हम तब तक आगे नहीं बढ़ सकते जबतक भारत (उन प्रस्तावों को) स्वीकार न कर ले।"

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जुलाई में कहा था कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता कराना चाहेंगे और उन्होंने यह पेशकश भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अनुरोध पर की है। बहरहाल, विदेश मंत्रालय ने इस बात से इनकार किया कि मोदी ने ऐसी कोई पेशकश की।

पाकिस्तानी प्रवक्ता ने यह भी कहा कि पाकिस्तान करतारपुर गलियारे की परियोजना को समय पर पूरा करने के लिये प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, "हमारे प्रयास और इच्छा है कि करतारपुर का काम समय पर पूरा हो।" 

Web Title: Article 370: Pakistan said - Arbitration proposals from many countries, any progress depends on India

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे