देश विरोधी पत्रकारों की गिरफ्तारी का हैशटैग पाकिस्तान में टि्वटर पर बना टॉप ट्रेंड

By भाषा | Published: July 5, 2019 09:47 AM2019-07-05T09:47:07+5:302019-07-05T09:47:07+5:30

‘पाक विरोधी पत्रकारों को गिरफ्तार करो’ की मांग वाला हैशटैग शाम तक दूसरे स्थान पर पहुंच गया था।

ArrestAntiPakjournalists tops Twitter trends in Pakistan | देश विरोधी पत्रकारों की गिरफ्तारी का हैशटैग पाकिस्तान में टि्वटर पर बना टॉप ट्रेंड

फाइल फोटो

पाकिस्तान में पत्रकारों को गिरफ्तार करने की मांग करने वाला एक हैशटैग देखते ही देखते टि्वटर पर टॉप ट्रेंड करने लगा जिससे देश में असहमति के लिए कम होती गुंजाइश को लेकर चिंता पैदा हो गई। ‘पाक विरोधी पत्रकारों को गिरफ्तार करो’ की मांग वाला हैशटैग शाम तक दूसरे स्थान पर पहुंच गया था। इसे 28,000 से ज्यादा बार इस्तेमाल या फॉरवर्ड किया गया।

कई यूजर ने प्रतिष्ठित पत्रकारों और टीवी एंकरों की तस्वीरों के साथ इस हैशटैग का इस्तेमाल किया जिनमें से कुछ आए दिन प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ और शक्तिशाली सैन्य प्रतिष्ठान की आलोचना करते रहते हैं।

एक ट्वीट में कहा गया, ‘‘ये लोग हैं जो अराजकता, अव्यवस्था, तिकड़मबाजी के लिए जिम्मेदार हैं। ये देश के असली दुश्मन हैं।’’ एक अन्य ट्वीट में कहा गया, ‘‘इन सभी को फांसी पर लटका दो।’’

Web Title: ArrestAntiPakjournalists tops Twitter trends in Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे