एपी की शीर्ष संपादक ने इमारत पर इजराइली हमले की जांच का आह्वान किया

By भाषा | Published: May 17, 2021 10:58 AM2021-05-17T10:58:41+5:302021-05-17T10:58:41+5:30

AP's top editor called for an investigation into the Israeli attack on the building | एपी की शीर्ष संपादक ने इमारत पर इजराइली हमले की जांच का आह्वान किया

एपी की शीर्ष संपादक ने इमारत पर इजराइली हमले की जांच का आह्वान किया

वाशिंगटन, 17 मई (एपी) ‘एसोसिएटेड प्रेस’ की शीर्ष संपादक ने गाजा सिटी में इजराइली हमले में मीडिया संस्थानों के दफ्तरों वाली इमारत को निशाना बनाए जाने और उसे ध्वस्त किए जाने की घटना की स्वतंत्र जांच का आह्वान करते हुए कहा है कि लोग हकीकत जानना चाहते हैं।

गाजा सिटी की इस बहुमंजिला इमारत में एपी, अल-जजीरा और अन्य मीडिया संस्थानों के कार्यालय थे।

मीडिया पर नजर रखने वाली संस्था ‘रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स’ ने अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय को समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (एपी) के कार्यालय वाली इमारत पर इजराइल की बमबारी की जांच का अनुरोध किया है।

एपी की कार्यकारी संपादक सैली बज्बी ने रविवार को कहा कि इजराइल की सरकार ने 12 मंजिला इमारत अल-जला टावर पर हमले को लेकर स्पष्ट सबूत मुहैया नहीं कराए हैं।

इजराइल की सेना ने एपी के पत्रकारों और इमारत में रहने वालों को एक घंटे में उसे खाली कर देने को कहा था। सेना का दावा था कि हमास का सैन्य खुफिया कार्यालय और आयुध से संबंधित कार्यालय भी इस इमारत में थे।

इजराइली सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जोनाथन कोनरिकस ने कहा कि इजराइल अमेरिका के लिए सबूत जुटा रहा है लेकिन दो दिनों के भीतर इसे सौंपने से मना कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘अभी लड़ाई चल रही है। मैं आश्वस्त हूं कि उन्हें सूचना मुहैया करायी जाएगी।’’

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल हमास की मौजूदगी को लेकर सबूत खुफिया माध्यम से साझा करेगा।

बज्बी ने कहा कि अल-जला टावर में 15 साल से एपी का कार्यालय था और कभी ऐसा संकेत नहीं मिला कि वहां पर हमास के भी कार्यालय थे। उन्होंने कहा कि तथ्य सामने आने चाहिए।

बज्बी ने कहा, ‘‘हम संघर्ष में फंसे हुए हैं। हमें संघर्ष में किसी की तरफदारी नहीं करनी है। हमने इजराइल के कई लोगों को यह कहते हुए सुना है कि उनके पास सबूत हैं। अगर ऐसा है तो उन्हें सबूत साझा करना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उचित होगा कि कल जो भी हुआ उसकी स्वतंत्र जांच करायी जाए।’

पेरिस स्थित ‘रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स’ ने न्यायालय के मुख्य अभियोजक को एक पत्र में कहा है कि पिछले छह दिनों में 23 अंतरराष्ट्रीय और स्थानीय मीडिया संगठनों के कार्यालय ध्वस्त कर दिए गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AP's top editor called for an investigation into the Israeli attack on the building

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे