Apple Event 2020: एप्पल ने लॉन्च किए आईफोन 12 के चार नए मॉडल, जानें कीमत और फीचर्स

By स्वाति सिंह | Published: October 14, 2020 07:32 AM2020-10-14T07:32:30+5:302020-10-14T07:36:49+5:30

आईफ़ोन12 Pro के स्क्रीन पहले के आईफ़ोन की तुलना में बड़े हैं, हालांकि पहली बार इन नए आईफ़ोन में हेडफ़ोन या चार्जर नहीं होगा। एप्पल का कहना है कि पर्यावरण पर इसके प्रभाव को कम करने के कारण ऐसा किया गया है।

Apple launches four new iPhone 12 models: here Price, specs and more details | Apple Event 2020: एप्पल ने लॉन्च किए आईफोन 12 के चार नए मॉडल, जानें कीमत और फीचर्स

आईफ़ोन12 का स्क्रीन 6.1 इंच होगा लेकिन पहले की तुलना में नया आईफ़ोन 11 फीसदी स्लिम और 16 फीसदी लाइट वेट होगा।

HighlightsApple ने मंगलवार को डिजिटल इवेंट के जरिए iPhone 12 सीरीज लॉन्च किया। आईफ़ोन12 Pro के स्क्रीन पहले के आईफ़ोन की तुलना में बड़े हैं

Apple ने मंगलवार को डिजिटल इवेंट के जरिए iPhone 12 सीरीज लॉन्च किया। जिसके तहत उसने चार नए मॉडल बाज़ार में उतारे हैं। इस दौरान एप्पल प्रमुख टिम कुक ने कहा, 'हम आईफ़ोन के अपने पूरे लाइनअप में 5जी ला रहे हैं। यह आईफ़ोन के लिए एक नए युग की शुरुआत है।

एप्पल ने आईफ़ोन12 (64, 128, 256 जीबी स्टोरेज), आईफ़ोन12 Mini (64, 128 और 256 जीबी स्टोरेज) के अलावा आईफ़ोन12 Pro (128, 256 और 512 जीबी स्टोरेज), आईफ़ोन12 Pro Max (128, 256 और 512 जीबी स्टोरेज) लॉन्च किया है।


क्या होंगी आईफोन 12 सीरीज की कीमतें

iPhone 12 Mini 64GB: ₹69,900 128GB: ₹74,900 256GB: ₹84,900
iPhone 12 64GB: ₹79,900 128GB: ₹84,900 256GB: ₹94,900
iPhone 12 Pro 128GB: ₹1,19,900 256GB: ₹1,29,900 512GB: ₹1,49,900
iPhone 12 Pro Max 128GB: ₹1,29,900 256GB: ₹1,39,900 512GB: ₹1,59,900

दुनिया भर में आईफ़ोन12 Mini के लिए प्री-ऑर्डर छह नवंबर से शुरू होगा और 13 नवंबर से मिलना शुरू होगा। आईफ़ोन12 और आईफ़ोन12 Pro का प्री-ऑर्डर 16 अक्टूबर से शुरू होगा और यह 23 अक्टूबर से मिलना शुरू होगा जबकि आईफ़ोन12 Pro Max का प्री-ऑर्डर 13 नवंबर से शुरू होगा और 20 नवंबर से इसकी ब्रिक्री शुरू हो जाएगी। लेकिन भारत में ये नए आईफ़ोन कब से मिलेंगे अभी इसकी जानकारी नहीं है।

आईफोन 12 सीरीज में हुए ये बड़े बदलाव

बता दें कि आईफ़ोन12 Pro के स्क्रीन पहले के आईफ़ोन की तुलना में बड़े हैं, हालांकि पहली बार इन नए आईफ़ोन में हेडफ़ोन या चार्जर नहीं होगा। एप्पल का कहना है कि पर्यावरण पर इसके प्रभाव को कम करने के कारण ऐसा किया गया है। एप्पल के अनुसार, आईफ़ोन12 का स्क्रीन 6.1 इंच होगा लेकिन पहले की तुलना में नया आईफ़ोन 11 फीसदी स्लिम और 16 फीसदी लाइट वेट होगा।

कंपनी की माने तो नए फ़ोन के स्क्रीन का रिज़ोल्यूशन ज़्यादा है और इसमें सिरमिक शील्ड का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही आईफ़ोन12 Pro की स्क्रीन 6.1 इंच होगी जबकि आईफ़ोन12 Pro Max की स्क्रीन 6.7 इंच होगी। इनमें पहली बार ए-14 बायोनिक चिप लगाया गया है जो कि पाँच नैनोमीटर प्रोसेसर पर बनाया गया है। 

Web Title: Apple launches four new iPhone 12 models: here Price, specs and more details

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे