कनाडा में राम मंदिर पर लिखे गए भारत विरोधी नारे, भारतीय दूतावास ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

By विनीत कुमार | Published: February 15, 2023 08:18 AM2023-02-15T08:18:10+5:302023-02-15T08:24:50+5:30

कनाडा के मिसिसॉगा स्थित राम मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे जाने का मामला सामने आया है। इसके बाद भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर दोषियों को खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Anti-India slogans written on Ram temple in Canada, Indian Embassy demands action | कनाडा में राम मंदिर पर लिखे गए भारत विरोधी नारे, भारतीय दूतावास ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

कनाडा में राम मंदिर की दीवार पर लिखे गए भारत विरोधी नारे (फोटो- एएनआई)

Highlightsकनाडा के मिसिसॉगा स्थित राम मंदिर की दीवारों पर लिखे गए भारत विरोधी नारे।घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल, भारतीय दूतावास ने कार्रवाई की मांग की।इससे पहले कनाडा के ब्रैम्पटन में जनवरी में भी एक हिंदू मंदिर को निशाना बनाए जाने की बात सामने आई थी।

ओंटारियो: कनाडा में एक बार फिर हिंदू मंदिर को निशाना बनाए जाने का मामला सामने आया है। इस बार कनाडा के मिसिसॉगा स्थित राम मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे गए। घटना मंगलवार (स्थानी समय) इसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

मामला सामने आने पर टोरंटो स्थित भारतीय दूतावास ने इसकी निंदा करते हुए कनाडा के अधिकारियों से घटना की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

टोरंटो में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने ट्वीट किया, 'हम मिसिसॉगा में राम मंदिर को भारत विरोधी नारों और बातों से विरूपित करने की कड़ी निंदा करते हैं। हमने कनाडा के अधिकारियों से इस घटना की जांच करने और अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।' 

वैसे, यह पहली बार नहीं है कि जब कनाडा में एक हिंदू मंदिर को भारत विरोधी बातों  से इस तरह नुकसान पहुंचाया गया है। इससे पहले कनाडा में ब्रैम्पटन में एक हिंदू मंदिर पर जनवरी में भारत विरोधी बातें लिखी गई थी। टोरंटो में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने तब गौरी शंकर मंदिर में तोड़फोड़ की घटना की निंदा करते हुए कहा कि मंदिर को विरूपित करने से कनाडा में भारतीय समुदाय की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है।

वहीं, पिछले साल जुलाई से कनाडा में इस तरह के कम से कम तीन मामले सामने आए हैं। भारतीय विदेश मंत्रालय ने पिछले साल सितंबर में एक बयान जारी कर कहा था कि भारतीयों के खिलाफ घृणा अपराधों और कनाडा में अन्य भारत विरोधी गतिविधियों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। भारत ने कनाडा सरकार से घटनाओं की ठीक से जांच करने का आग्रह भी किया था।

Web Title: Anti-India slogans written on Ram temple in Canada, Indian Embassy demands action

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Canadaकनाडा